मुंबई (अनिल बेदाग) : भुल भुलैया 3 के मच अवेटेड टाइटल
ट्रैक का इंतज़ार खत्म हो गया है! टी-सीरीज़ और भूषण कुमार ने भारत के
सिनेमा में सबसे आईकॉनिक म्यूजिकल सहयोग को बनाकर इतिहास रच दिया है।
मेकर्स ने अभी-अभी मच अवेटेड भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है,
जिसमें इंडिया के पॉपुलर स्टार कार्तिक आर्यन हैं। ये कहना गलत नहीं होगा
कि यह ट्रैक चार्ट के साथ साथ दिलों पर भी राज करने वाला है। ये ट्रैक एक
विजुअल ट्रीट है, जिसमें कार्तिक आर्यन अपने स्लीक, स्मूथ और कैची 'स्पूकी
स्लाइड' डांस मूव्स के साथ स्क्रीन पर छा रहे हैं।