Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

वैन लूट के इरादे से हुई थी ड्राइवर की हत्या: 48 घंटे में पुलिस ने किया वैन चालक हत्याकांड का खुलासा, एक महिला समेत पांच हत्यारोपी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 30 October, 2022
वैन लूट के इरादे से हुई थी ड्राइवर की हत्या: 48 घंटे में पुलिस ने किया वैन चालक हत्याकांड का खुलासा, एक महिला समेत पांच हत्यारोपी गिरफ्तार

कानपुरा:  कानपुरा के नौबस्ता थाना क्षेत्र में वैन चालक की हत्या और लूट का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से लूटी हुई वैन कार व हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियारों को भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।



घटनाक्रम के मुताबिक गुमशुदा आशुतोष पाण्डेय उर्फ छोटु पुत्र रविन्द्र पाण्डेय निवासी 2ए दयालपुरम हंसपुरम थाना नौबस्ता के भाई अंशुमान पाण्डेय ने बताया कि मेरे भाई का शव चिल्ला थाना अंतर्गत बरामद हुआ है। इस सूचना पर मु0अ0सं0 757/022 धारा 364/302/394/201 भादवि बनाम दीपक तिवारी, सुधीर तिवारी पुत्र गण सुरेश तिवारी, सविता तिवारी पत्नी सुरेश तिवारी निवासी गण ग्राम रायगोपालपुर थाना चौबेपुर कानपुर आउटर, प्रेम कुमार द्विवेदी पुत्र इन्द्रमणि द्विवेदी, राजू द्विवेदी पुत्र इन्द्रमणि द्विवेदी, रज्जन द्विवेदी पुत्र कामता प्रसाद द्विवेदी निवासी गण दतरौली थाना चिल्ला जनपद बांदा के विरुद्ध पंजीकृत है अभि0 गण ग्राम दतरौली थाना क्षेत्र चिल्ला जनपद बांदा के रहने वाले है। 



सभी रविवार को लूट की ओमनी गाडी से बांदा कि तरफ से फतेहपुर की तरफ जा रहे थे, तभी सभी को यमूना ब्रिज से बांदा की तरफ ब्रिज के आखिरी छोर पर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


अपराध करने का तरीका:-

19 वर्षीय अभियुक्त दीपक तिवारी से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब मै तथा मेरे बडे भाई सुधीर कुमार तिवारी तथा माता सविता तिवारी दिनांक 26/10/022 को कानपुर नौबस्ता बाईपास से एक ओमनी कार तेन्दुआरी के लिए 3500/ रुपये मे बुक करायी थी लेकिन हम लोग उसे अपने मामा के घर दतरौली ले आये थे कि यही पर मै तथा मेरे बड़े भाई व मामा प्रेम कुमार द्विवेदी राजू द्विवेदी ने योजना बनायी कि चालक आशुतोष पाण्डेय को मारकर ओमनी गाडी लेकर बेचकर पैसा ले लेंगे 



और दिनांक 27/10/022 को समय 8.00 बजे से 9.00 बजे सुबह के समय मै तथा मेरे भाई सुधीर ने मामा राजू द्विवेदी की बाडे मे एकाएक कुल्हाडी व चाकूओं से वार कर दिये, जिस पर चालक आशुतोष पाण्डेय द्वारा आवाज शोर किये जाने लगा शोर सुनकर मेरे मामा प्रेम कुमार द्विवेदी व राजू द्विवेदी आ गये व माता सविता तिवारी आ गयी | उन्होने (सविता तिवारी) भी आशुतोष पाण्डेय को मारने मे सहयोग व लाश को छिपाने मे सहयोग किये आवाज सुनकर रज्जन द्विवेदी भी आ गये उनके द्वारा भी लाश के छिपाने मे सहयोग किया था।




नाम पता अभियुक्तः

दीपक तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी निवासी ग्राम रायगोपालपुर थाना चौबेपुर जनपद कानपुर उम्र 19 वर्ष 

राजू प्रसाद पुत्र इन्द्रमणि दूबे निवासी ग्राम दतौली थाना चिल्ला जनपद बादा उम्र 50 वर्ष 

- प्रेम कुमार पुत्र इन्द्रमणि दूबे निवासी ग्राम दतौली थाना चिल्ला जनपद बादा उम्र 45 वर्ष

रज्जन पुत्र स्व0 कामता प्रसाद द्विवेदी उम्र 48 वर्ष निवासी दतरौली थाना चिल्ला बांदा
सविता पत्नी सुरेश तिवारी निवासी ग्राम रायगोपालपुर थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 59 वर्ष



बरामदगी:- एक ओमनी कार रजि0 न0 UP 78CT 4820, एक मोबाइल Redmi एड्राइड मृतक, आला कत्ल कुल्हाडी, एक चाकू, जीन्स का पेन्ट शर्ट आरोपी दीपक तिवारी खून लगा नाजायज





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन