Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर- हमीरपुर हाईवे पर दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत से लगी आग, दो ड्राइवर व एक परिचालक जिंदा जले

  • by: news desk
  • 10 October, 2021
कानपुर- हमीरपुर हाईवे पर दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत से लगी  आग, दो ड्राइवर व एक परिचालक जिंदा जले

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 2 ट्रक के टकरा जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। आज रविवार तड़के करीब 2 बजे घाटमपुर- हमीरपुर हाईवे पर दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिससे आग लग गई| दो चालकों व एक परिचालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है| हादसे के बाद हाईवे पर करीब पंद्रह किमी लंबा जाम पांच घंटे तक लगा रहा है। सुबह करीब आठ बजे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात शुरु कराया



घाटमपुर के ASP ने बताया, ''रात लगभग 2 बजे घाटमपुर हमीरपुर हाईवे पर थाना सजैती क्षेत्र के अमौली के पास ट्रक और ट्रेलर ट्रक में टक्कर हो गई। 3 लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।''



जौ लदा ट्रक लेकर छतरपुर के बिजौर निवासी 35 वर्षीय चालक कर्णछेदी और क्लीनर चूरारन ग्राम निवासी 19 वर्षीय अरविंद कानपुर की ओर जा रहे थे। कानपुर सागर राजमार्ग पर रात करीब 2 बजे ट्रक की ट्रेलर से आमने सामने भिड़ंत हो गई और आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही ट्रक क्लीनर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चुरारन निवासी अरविंद ने कूदकर जान बचाई। कुछ देर में दोनों वाहन आग का गोला बन गए।

 

जबकि ट्रेलर में फंसे घायल चालक व परिचालक तथा ट्रक में फंसा चालक कर्णछेदी की जिंदा जलकर मौत हो गई। हाईवे पर धूं-धूं करके जल रहे ट्रक व ट्रेलर को देखकर यातायात थम गया। करीब आधा किमी दूर से ही अन्य चालकों ने अपने वाहन रोक दिया। हाईव के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।



ट्रक के परिचालक अरविंद ने बताया कि रात में हादसा होने पर वह किसी तरह ट्रक से कूदकर बाहर आ गया, इसके बाद आग की लपटें तेज हो गईं। उसने हाईवे पर हादसा देखकर रुके एक ट्रक के चालक के मोबाइल से पुलिस और परिजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर आ गई और फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया।


करीब बीस मिनट बाद फायर ब्रिगेड आई और आग बुझाने का काम शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद पर काबू पाया जा सका। इससे पहले ट्रेलर में फंसे चालक व क्लीनर तथा ट्रक में फंसे चालक की जलकर मौत हो चुकी थी।  पुलिस ने शव बाहर तो निकाले लेकिन किसी भी मृतक के शरीर का पूरा हिस्सा सुरक्षित नहीं बचा। हाईवे पर रखी लाशों को देख लोग दहल गए। पुलिस ने तीनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| परिचालक ने बताया कि सामने से आ रहा ट्रेलर एक ट्रक को तेजी से ओवरटेक कर रहा था और इस बीच हादसा हो गया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन