Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पुलिस करे अतिक्रमण पर सख्ती हम देंगे साथ: पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में बोले व्यापारी

  • by: news desk
  • 25 May, 2022
 पुलिस करे अतिक्रमण पर सख्ती हम देंगे साथ: पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में बोले व्यापारी

● पुलिस लाइन सभागार में हुई बैठक में बोले व्यापारी

● अतिक्रमण और फुटपाथ खाली कराने का किया समर्थन

● पुलिस आयुक्त व जिलाधिकारी बैठक में रहे मौजूद



कनपुर:  चौतरफा अतिक्रमण से घिरे हए शहर के बाजारों से न केवल आम जनमानस परेशान है बल्कि व्यापारी भी त्रस्त हो चुके हैं। इस अतिक्रमण ने उनकी बिक्री तो घटाई ही साथ ही जाम की समस्या भी बाजारों में बढ़ती जा रही है। आप अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती करें हम पूरी तरह से आपका साथ देंगे, यह बात पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों के साथ हुई बैठक में स्वयं व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त से कही। 



व्यापारियों की सुरक्षा, संरक्षा और व्यापार के विकास के लिये बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों, पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कहा कि हर माह में एक बार व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी। 



फुट पेट्रोलिंग करके नागरिकों की समस्या को सुनना और सभी को सुरक्षा का एहसास कराने का प्रयास जारी रहेगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि बाजारों में पार्किंग के लिये जल्द ही स्थान चिन्हित किये जाएंगे। साथ ही रांग साइड चलने वालों पर सख्ती से निपटा जाए। 



बैठक में पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक राहुल मिठास, एडीसीपी वेस्ट बृजेश श्रीवास्तव व शहर के समस्त व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।




बैठक में यह रहे प्रमुख बिंदु

-बाजारों के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा

-ठेला रेहड़ी वालों के लिये स्थान चिन्हित किये जाएं

-गाड़ी पार्किंग के लिये बाजारों में स्थान तय किये जाएं

-ट्रैफिक सिग्नल को और अधिक दुरूस्त किया जाए

-कलक्टरगंज से घंटाघर में आने वाले वाहनों के लिये स्थान तय हों 

-यतीमखाना से साइकिल बाजार का अतिक्रमण हटाया जाएगा 

-पनकी मंदिर जाने वाले वाहनों को स्टैंड पर खड़ा करना सुनिश्चित किया जाय 

-मंधना रेलवे लाइन को हटाने के लिये दोबारा पत्राचार किया जाएगा 

-व्यापारियों से बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये अनुरोध किया गया





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन