Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने 70 हजार की सुपारी देकर 40 वर्षीय प्रेमिका को मरवा डाला: पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 3 की तलाश

  • by: news desk
  • 05 December, 2022
शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने 70 हजार की सुपारी देकर 40 वर्षीय प्रेमिका को मरवा डाला: पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 3 की तलाश

कानपुर नगर: कानपुर नगर के बिधनू में महिला की हत्या कर शव को फेकने वाले आरोपियों को  थाना बिधनू पुलिस ने आज सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है| 1 दिसंबर को 40 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 2 दिसंबर को महिला का शव खून से लथपथ झाडियों के पास मिला था। पुलिस ने आज सोमवार को हत्या की घटना का खुलासा किया। महिला का शादीशुदा शख़्स से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह प्रेमी से शादी करने और घर बसाने की जिद कर रही थी| परेशान होकर  प्रेमी ने 4-5 लोगों के साथ मिलकर 40 साल की प्रेमिका की हत्या कर दी|



पुलिस के मुताबिक, 2 दिसंबर को एक अज्ञात महिला का शव किसान नगर रोड में झाडियो में मिला था, जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान जनार्दन सिंह पुत्र बलवीर सिंह (निवासी ग्राम व पोस्ट जामू थाना बिधनू) की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई| मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया| महिला कि शिनाख्त 40 साल की सुशीला पत्नी पप्पू निवासी बिल्स चौराहा बर्रा 02 थाना गुजेनी के रूप में हुई|



महिला की हत्या कर शव को फेकने की घटना के अनावरण के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर हुई दो आरोपियों -  प्रेम केसरवानी पुत्र उदय श्याम केसरवानी निवासी EWS 711 वरूण विहार बर्रा-8, थाना गुजैनी और राजेश गौतम उर्फ छोटू पुत्र छोटेलाल मन्नी, पुरवा थाना पनकी कानपुर नगर, को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।



पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रेम केसरवानी व मृतका के मध्य कलह होने के कारण, प्रेम केसरवानी ने  राजेश और अन्य को 70 हजार रूपये देकर सुशीला की हत्या कर दी| पुलिस के मुताबिक, हत्या में प्रेम और राजेश के अलावा शनि, दिनेश और अजय भी शामिल थे। दो आरोपी पकड़ लिए गए हैं। तीन अभी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।



सुशीला क्षेत्र में कबाड़ का काम करती थी। सुशीला का प्रेम केसरवानी से प्रेम प्रसंग था। प्रेम केसरवानी कि,'' सुशीला शादी का दबाव बना रही थी।साथ ही प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी मांग रही थी।  प्रेमिका सुशीला से छुटकारा पाने के लिए प्रेमी (प्रेम केसरवानी) ने राजेश को सुशीला की हत्या के लिए 70 हजार रुपए की सुपारी दी। 1 दिसंबर को केसरवानी ने रात में प्रेम स्कूटी पर बैठाकर सुशीला को बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव नहर पुल के पास ले गया। जहां पर राजेश गौतम अपने साथियों के साथ पहले से मौजूद था। इसके बाद राजेश ने गोली मारकर हत्या कर दी। और शव को झाडियो में फेंक कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।





नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

• राजेश गौतम उर्फ छोटू पुत्र छोटेलाल नि0 मन्नी पुरवा थाना पनकी कानपुर नगर

• प्रेम केसरवानी पुत्र उदय श्याम केसरवानी नि0 EWS 711 वरूण विहार बर्रा 8 थाना गुजैनी



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन