Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हमने कानपुर और आसपास के जगहों में बड़े-बड़े प्लांट लगाने का काम शुरू किया था, अगर सरकार इस पर ध्यान देती तो बिजली 'ज्यादा' और सस्ती मिलती: अखिलेश यादव

  • by: news desk
  • 05 May, 2022
हमने कानपुर और आसपास के जगहों में बड़े-बड़े प्लांट लगाने का काम शुरू किया था, अगर सरकार इस पर ध्यान देती तो बिजली 'ज्यादा' और सस्ती मिलती: अखिलेश यादव

कानपुर: कानपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,'' जिस बिजली को बनाने के लिए सपा ने काम किया और हमने कानपुर और आसपास के जगहों में बड़े-बड़े प्लांट लगाने का काम शुरू किया था अगर सरकार इस पर ध्यान देती तो आज बिजली ज्यादा और सस्ती मिलती। बिजली का संकट सरकार ने खुद पैदा किया है|



अखिलेश यादव ने कहा,''कानपुर वालों बताओं कि जहां सेल्फी ली गई थी वो या उससे पीछे कन्नौज,फतेहगढ़,फर्रुखाबाद की नदियां क्या साफ हुई?,क्या मां गंगा साफ हुई?, क्या यमुना की सफाई हुई? ये वही लोग हैं जिन्होंने वादा किया था कि मां गंगा और यमुना साफ बहेंगी। लेकिन आज उसमें पूरी गंदगी जा रही है|




अखिलेश यादव ने कहा,'भविष्य की अनिश्चितता व जोखिम से बचानेवाले ‘बीमा’ तक को जो सरकार पूँजीपतियों के हाथों बेच रही है, वो देश का भविष्य क्या बनाएगी। परिवारवाले ही बीमा की ज़रूरत व सुरक्षा का महत्व समझते हैं। मध्य वर्ग को इस पर गंभीरता से सोचना होगा। भाजपा देश को आर्थिक बदहाली के आपातकाल में ले आई है।



अखिलेश यादव ने कहा  कि भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी। नोटबंदी से आम जनता का पैसा बैंकों में जमा करा कर उद्योगपतियों को दे दिया। कुछ तो बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग गए। बैंकों को बर्बाद कर दिया। पहले लोग बैंकों में पैसा जमा करते थे, भाजपा सरकार ने ब्याज दर कम कर दिया। रिजर्व बैंक के फैसले से लोग दुःखी है। भाजपा सरकार ने हर वर्ग को परेशान किया है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन