Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर: गांव में सड़क और नाली बनवाने के लिए 81 वर्षीय दादी ने पंचायत चुनाव में ठोकी ताल, कहा-'जीतने के बाद सबसे पहले नाली बनाऊंगी'

  • by: news desk
  • 06 April, 2021
कानपुर: गांव में सड़क और नाली बनवाने के लिए 81 वर्षीय दादी ने पंचायत चुनाव में ठोकी ताल, कहा-'जीतने के बाद सबसे पहले नाली बनाऊंगी'

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रानी नाम की 81 साल की बुजुर्ग महिला ने आने वाले पंचायत चुनाव में अपना नामांकन भरा। 81 वर्षीय दादी ने कानपुर के चौबेपुर ब्लाक से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरकर हर किसी को चौंका दिया| विकास कार्य न होने से परेशान होकर 81 वर्षीय वृद्ध महिला रानी चौबेपुर ब्लाक के रुद्रपुरवैल निवासी ने शनिवार को बीडीसी ( क्षेत्र पंचायत सदस्य) के लिए नामांकन दाखिल किया। 




बुजुर्ग महिला ने बताया, "गांव में सड़क और नाली नहीं है, गंदगी है। इसलिए मैं चुनाव लड़ रही हूं। गांव के लोग मेरा साथ देते हैं। जीतने के बाद सबसे पहले मैं नाली बनाऊंगी।" उन्होंने कहा कि मैं अपनी मर्जी से चुनाव लड़ रही हूं। घरवाले तो मना कर रहे थे कि चुनाव मत लड़ो और वहीं नाती भी कह रहा था कि अम्मा चुनाव मत लड़ो। लेकिन गांव के विकास के लिए चुनाव लड़ने की ठानी है। 



बुजुर्ग महिला ने बताया,''चुनाव लड़ने की मेरी कोई इच्छा नहीं है। लेकिन गांव के विकास के लिए सबसे कह कर थक चुकी हूं। लेकिन अभी तक गांव में कोई विकास नहीं हुआ है और ना ही किसी ने नाली और खड़ंजा का काम करवाया है। मेरी जब किसी ने सुनी ही नहीं तो अब मैंने चुनाव लड़ने की ठान ली है




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन