Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर : रिफिलिंग के दौरान 'पनकी ऑक्सीजन प्लांट' में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक की मौत - 2 घायल

  • by: news desk
  • 30 April, 2021
कानपुर : रिफिलिंग के दौरान 'पनकी ऑक्सीजन प्लांट' में फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक की मौत - 2 घायल

कानपुर: देशभर में कोरोना के मरीज़ों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत पड़ रही है| ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोग सांसों से जूझ रहे हैं, जबकि कई लोग ऑक्सीजन न मिलने पर दम तोड़ चुके हैं| आक्सीजन की कमी को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है| इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में एक हादसा हो गया| यहां सिलेंडर में आक्सीजन भरने के दौरान सिलेंडर जोर के धमाके के साथ फट गया| इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक 3 घायल हो गए| विस्फोट का धमाका इतना तेज था कि प्लांट की छत भी उड़ गई|



कानपुर के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में आज सुबह रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक श्रमिक की मौत हो गई और कम से कम 2 घायल हो गए। दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है। 



सूचना मिलते ही गोविंद नगर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया| पुलिस ने घायल को अस्पताल और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा| इसके बाद पुलिस जांच में लग गई| फिलहाल विस्फोट होने की वजह से अभी आक्सीजन प्लांट को बंद कर दिया गया है|



कानपुर ACP गोविंद नगर सर्कल ने बताया कि,''पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर के एक अस्पताल का गैस भरने कोई आया था। उसका एक सिलेंडर संभवत: कमजोर था जिसमें विस्फोट हुआ। इसमें यहां के एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई है। एक घायल उपचार कराकर घर चला गया है और दूसरा अस्पताल में है|




पनकी ऑक्सीजन प्लांट में  शुक्रवार सुबह चार बजे मर्दनपुर निवासी मजदूर मुराद अली सिलिंडर रिफिल कर रहा था, उसी दौरान अचानक एक सिलिंडर फट गया। हादसे में शरीर बुरी तरह क्षत विक्षत हो जाने से मुराद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में मौजूद किदवई नगर स्थित रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में आक्सीजन मैनजमेंट का काम देखने वाले रमईपुर निवासी हरिओम गौतम समेत एक अन्य मजदूर घायल हो गया। दोनों घायलों को रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया जहां हालत नाजुक होने से हरिओम को आईसीयू में भर्ती किया गया, जबकि गम्भीर चोट न होने से दूसरे मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एम्बुलेंस चालक राम लखन ने बताया कि कंट्रोल रूम में सुबह पांच बजे सूचना मिली कि उनकी आक्सीजन प्लांट में मजदूर घायल हैं। जब मौके पर पहु़ंची तो वहां शव मिला। नायब तहसीलदार और डीपीआरओ ने एम्बुलेंस को जबरन रोक लिया है। 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन