Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर: शातिर चोरों ने की थी पीतांबरा मंदिर में चोरी, दबोचे गये; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी पूरी घटना

  • by: news desk
  • 24 January, 2023
कानपुर: शातिर चोरों ने की थी पीतांबरा मंदिर में चोरी, दबोचे गये; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी पूरी घटना

● 12/13 की रात को हुई थी बिठूर स्थित मंदिर में चोरी की घटना

●बिठूर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके माल किया बरामद 

●पकड़े गये एक अभियुक्त पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज 

●पांचवे अभियुक्त की तलाश में जुटी बिठूर और क्राइमब्रांच की टीम 


कानपुर:  दिनांक 12/13-01-2023 की रात्रि समय लगभग 02.23 बजे माँ बंगला पीताम्बरा मंदिर थाना बिठूर कानपुर नगर में हुई चोरी की घटना का थाना बिठूर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले दो और चोरी के आभूषण खरीदकर गलाने वाले दो अभियुक्तों समेत कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनसे चोरी का माल बरामद कर लिया है। पांचवे अभियुक्त की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


12/13 जनवरी की रात को हुई चोरी की घटना के संबंध में 03 अज्ञात चोरों पर मु0अ0स0 08/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया था। चोरों ने मन्दिर की जाली काटकर व गेट के ताले तोड़कर मन्दिर से माँ के आभूषण व दान पात्र के पैसे चोरी की गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के जल्द खुलासे के लिये निदेश दिये थे। 



फरार अभियुक्त फहीम पर 50000/- रूपये का इनाम किया घोषित

घटना का अनावरण होने पर पुलिस आयुक्त महोदय बीपी जोगदंड के द्वारा पुलिस टीम को 50000/- रूपये का पुरस्कार तथा फरार अभियुक्त फहीम पुत्र छोटे उपरोक्त पर 50000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया ।



सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी मंदिर में चोरी की पूरी घटना 

सी0सी0टी0वी0 फुटेज तथा संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ कर घटना का पुलिस ने अनावरण मंगलवार को कर दिया। पुलिस ने उन्नाव जाने वाले गंगा पुल से पहले घटना में शामिल अभियुक्तगणों 1.कुंवरपाल पुत्र निरपति ग्राम रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज 2. राजा पुत्र कल्लू निवासी बस्ता थाना ठठिया जनपद कन्नौज 3.स्वर्णकार गणेश कुमार सोनी पुत्र शिव नारायण सोनी ग्राम ठठिया थाना ठठिया जनपद कन्नौज व 4.संदीप कुमार सक्सेना पुत्र रामनरेश सक्सेना ग्राम हसेरन थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार कर पूछताछ की।



पूछताछ में पता चला कि 12/01/2023 को अभियुक्त गण 1. कुंवरपाल पुत्र निरपति ग्राम रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज 2. राजा पुत्र कल्लू निवासी बस्ता थाना ठठिया जनपद कन्नौज ने अपने साथी फहीम पुत्र छोटे निवासी ग्राम बस्ता थाना ठठिया जनपद कन्नौज के साथ मोटरसाइकिल से सांई मन्दिर धाम बिठूर आकर वहां पर साईं मन्दिर व माँ बगला पीताम्बरा मन्दिर में चोरी के उद्देश्य से रेकी की व देर रात्रि तीनों ने मिलकर माँ बगला पीताम्बरा मन्दिर में ताले काटकर चोरी की, चोरी में प्राप्त आभूषण व पैसे लेकर अपने गाँव वापस चले गये।


कन्नौज के स्वर्णकार ने आभूषणों को गलाया

दूसरे दिन चोरी से प्राप्त आभूषणों को स्वर्णकार गणेश कुमार सोनी पुत्र शिवनारायण सोनी ग्राम ठठिया थाना ठठिया जनपद कन्नौज को दे दिया स्वर्णकार गणेश ने अपने साथी संदीप कुमार सक्सेना पुत्र रामनरेश सक्सेना ग्राम हसेरन थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज के साथ मिलकर प्राप्त आभूषणों को गला दिया। फरार अभियुक्त फहीम पुत्र छोटे उपरोक्त के संबन्ध में बताया कि फहीम वारदात के अगले दिन दानपात्र से प्राप्त लगभग 20000 रूपये नगद धनराशि को लेकर कहीं चला गया है।


शातिर है कुंवर पाल 26 मुकदमें हैं दर्ज

पूछताछ में पता चला कि कुँवरपाल पुत्र निरपति ग्राम रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज अपनी गैंग बनाकर मन्दिर व म्यूजियम में चोरी करता है। साल 2012 को मध्यप्रदेश में रीवा के महाराजा मार्तण्ड सिंह के फोर्ट म्यूजियम में डकैती डालकर एक व्यक्ति की हत्या कर पौराणिक मूर्तियां चोरी करने का जघन्य अपराध भी कर चुका है, दिनाँक 16/17-02-17 को प्राचीन माँ अन्नपूर्णां मन्दिर तिर्वा व दौलेश्वर धाम मन्दिर तिर्वा में चोरी कर चुका है । पुलिस मध्य प्रदेश व राजस्थान से अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. कुंवरपाल पुत्र निरपति ग्राम रामनगर थाना ठठिया जनपद कन्नौज

2.राजा पुत्र कल्लू निवासी बस्ता थाना ठठिया जनपद कन्नौज

3.स्वर्णकार गणेश कुमार सोनी पुत्र शिव नारायण सोनी ग्राम ठठिया थाना ठठिया जनपद कन्नौज 

4.संदीप कुमार सक्सेना पुत्र रामनरेश सक्सेना ग्राम हसेरन थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन