Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर: पड़ोसी के घर से हुई थी डकैती के लिए रेकी, मास्टर माइंड समेत तीन दबोचे, घटना में शामिल तीन फरार; तलाश जारी

  • by: news desk
  • 21 December, 2022
कानपुर: पड़ोसी के घर से हुई थी डकैती के लिए रेकी, मास्टर माइंड समेत तीन दबोचे, घटना में शामिल तीन फरार; तलाश जारी

●वेस्ट जोन की टीमों और थाना रावतपुर पुलिस ने चार दिन में खोली डकैती की घटना

●पुलिस ने डकैती में टूटा हुआ माल भी किया बरामद

●17 दिसंबर की रात करीब आठ बजे हुई थी रावतपुर क्षेत्र में घटना

● मौके पर जाकर पुलिस आयुक्त ने दिए थे घटना के जल्द खुलासे के निर्देश

●वारदात में शामिल छह अभियुक्तों में से पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है

●डकैती के मास्टरमाइंड सागर की बुआ का घर कमलेश शर्मा के पड़ोस में

●बुआ के घर आते जाते सागर ने कमलेश शर्मा के घर की कर डाली थी पूरी रेकी

●वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे सभी अभियुक्त

●घटना में शामिल तीन फरार अभियुक्त धर्मवीर, सौरभ व अरूण की तलाश जारी

● खुलासा करने वाली पूरी पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त देंगे 50 हजार का इनाम


कानपुर:  4 दिन पहले रावतपुर क्षेत्र में कोई डकैती का खुलासा पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की वेस्ट जोन की स्पेशल टीमों और थाना रावतपुर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने डकैती की वारदात में शामिल 6 अभियुक्तों में से 3 को लूट के माल के साथ कर लिया है। अभियुक्त तक दबोचे गए जब वह लूट के माल को बेचने की फिराक में थे। वारदात में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। डकैती की घटना के 4 दिन के अंदर खुलासा करने पर पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने पूरी टीम को ₹50000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


घटनाक्रम के मुताबिक थाना रावतपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 259 / 2022 धारा 395/506 भादवि0 के अनावरण में क्राइम ब्रांच सहित कई टीमें लगायी गयी थीं। उसी के तहत दिनांक 21.12.2022 को समय 10:30 बजे थानाध्यक्ष रावतपुर मय क्राइम ब्रांच टीम व डीसीपी पश्चिमी महोदय की एसओजी टीम के साथ शैनेश्वर चौराहे पर केशवपुरम मे हुई घटना के सम्बन्ध मे सीसीटीबी फुटेज देख रहे थे तभी सटीक सूचना मिली की दलहन वाले रोड पर एक मारूति वैगनआर कार सफेद रंग मे कुछ लोग किसी के इंतजार में खडे है जो केशवपुरम की घटना मे लूटे हुये माल के बंटवारे व बिक्री को लेकर आपस मे बातचीत कर रहे है। 



त्वरित कार्रवाई करते दलहन पुलिया पर गाड़ी संख्या यू0पी0 77 एबी 0130 खड़ी दिखाई दी वैगनार कार मे 03 व्यक्ति बैठे मिले जिनका नाम पूछते हुये तालाशी ली गई तो ड्राइवर सीट पर बैठे ब्यक्ति ने अपना नाम सागर उर्फ अभिषेक पुत्र बृजेश कुमार निवासी झींझक थाना मंगलपुर बताया व पिछली सीट पर बैठे एक ब्यक्ति जिसके सिर पर चोटी बनी है, ने अपना नाम टुनटुन नाथ उर्फ पिंटू पुत्र संजयनाथ निवासी सरदारपुरवा जोगिनडेरा थाना मंगलपुर दूसरे ने जिसने शेरवानी जैसा लिबास पहन रखा है ने अपना नाम यश ठाकुर उर्फ बाबा पुत्र नीरज सिंह निवासी झींझक थाना मंगलपुर कानपुर देहात बताया। 


बुआ के घर आते जाते मास्टरमाइंड सागर ने कमलेश शर्मा के घर की कर डाली थी पूरी रेकी

पूछने पर तीनों ने बताया कि वह अपने दोस्त धर्मवीर, सौरभ व अरूण का इंतजार कर रहे हैं। कडाई से पूछताछ करने पर दिनाँक 17/12/22 को केशवपुरम में कमलेश शर्मा के घर पर डकैती डालने की घटना स्वीकार करते हुये ड्राइवर सीट पर बैठे ब्यक्ति ने बताया कि उसकी बुआ शीला पत्नी राजेश का घर कमलेश शर्मा के घर के पास वह अक्सर बुआ के यहाँ आया जाया करता था, उसी ने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना की योजना बनाई एवं अपने अन्य 05 साथियों के साथ उक्त घटना को अंजाम दिया, आगे बताया कि घटना में लूटा गया कुछ माल हमारे अन्य साथियों के पास है एवं कुछ माल हमारे पास है, उन साथियों का इंतजार इसी नाते कर रहे थे कि लूटे गये सभी माल को किसी सुनार के यहाँ बेंच कर पैसा प्राप्त करने की फिराक में थे।



डकैती के अभियुक्तों पर धारा 395/506/342/412/34/120(बी) आईपीसी व 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज करके गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रकाश में आये शेष 03 अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये गठित टीमो द्वारा प्रयास जारी है।


ऐसे की वारदात

इस पूरी घटना की पटकथा अभियुक्त सागर उर्फ अभिषेक पुत्र बृजेश कुमार निवासी झीझक,थाना मंगलपुर कानपुर देहात द्वारा रची गयी एवं इसमें उसके द्वारा पिन्टू उर्फ टुनटुन नाथ पुत्र संजयनाथ निवासी सरदारपुरवा जोगिनडेरा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात, अरून पुत्र लालूनाथ निवासी सरदारपुरवा, य़शठाकुर उर्फ बाबा पुत्र नीरज सिंह निवासी झींझक, धर्मवीर पुत्र मीनानाथ निवासी सरदारपुर्वा, सौरभ उर्फ नाना पुत्र राजनारायण निवासी झींझक के साथ मिलकर अरुण, यश ठाकुर व धर्मवीर की एक टीम बनाकर व सौरभ व पिंटू की दूसरी टीम बनाकर पहले से चिन्हित अपनी बुआ शीला पत्नी राजेश के मकान के पास स्थित कमलेश शर्मा के मकान पर लूट / डकैती हेतु अपनी वैगनआर कार से घटनास्थल के नजदीक छोड़ा गया एवम् स्वयं अपनी वैगनआर कार सं. UP77AB0130 के साथ दूर मौजूद रहकर उनके वापसी में उन सभी को उसी कार से बिठाकर वापस ले जाया गया। 



आज दिनांक 21.12.2022 को अभियुक्त टुनटुन उर्फ पिंटू, सागर उर्फ अभिषेक, यश उर्फ बाबा द्वारा डकैती के सामानो की बिक्री हेतु अपने अन्य साथियों अरुण, धर्मवीर व सौरभ का इंतजार किया जा रहा था कि उपरोक्त तीनों पुलिस दबिश में पकड़े गए। घटना में अभियुक्तो द्वारा उनका नाम न लेकर अरुण पुत्र लालूनाथ को नम्बर 1, सौरभ उर्फ नाना को नम्बर 2, यश ठाकुर उर्फ बाबा को नम्बर 3, धर्मवीर को नम्बर 4 एंव पिंटू उर्फ टुनटुन नाथ जिसके सिर पर बालों की चोटी है को नम्बर 5 से संबोधित करते हुए घटना को अंजाम दिया गया।


माल बरामदगी: एक अदद बैगनार कार वाहन सं. UP 77 AB 0130, पीली धातु के कान के टप्स 01 जोड़ी, पीली धातु की नोजपिन 01 अदद, सफेद धातु की पायल 05 जोडी कुल 10 अदद, सफेद धातु का बिछुवा 02 जोड़ी कुल 08 अदद, सफेद धातु का सिक्का 01 अदद, सफेद धातु का बिस्कुट 05 अदद, सफेद धातु का कमर गुच्छा 01 अदद, सफेद धातु का बच्चो का कंगन 04 अदद, एक अदद नारियल काटने वाला चापड/चाकू, एक अदद VIVO कंपनी मोबाइल, एक अदद इनफिनिक्स कंपनी मोबाइएल, एक अदद इंटेल कंपनी का मोबाइल।



नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. टुनटुन नाथ उर्फ पिन्टू पुत्र संजयनाथ निवासी सरदारपुरवा जोगिनडेरा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात 

2.सागर उर्फ अभिषेक पुत्र बृजेश कुमार निवासी झीझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात

3.यश उर्फ बाबा पुत्र नीरज सिंह निवासी झीझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन