Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हंसिका अपहरण कांड का खुलासा: पैसों के लिए प्रेमी संग मिलकर रची थी खुद के अपहरण की साजिश, बस्ती रेलवे स्टेशन से दोनों गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 07 August, 2023
हंसिका अपहरण कांड का खुलासा: पैसों के लिए प्रेमी संग मिलकर रची थी खुद के अपहरण की साजिश,  बस्ती रेलवे स्टेशन से दोनों गिरफ्तार

कानपुर : कानपुर की छात्रा हंसिका वर्मा अपहर केस में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है| छात्रा हंसिका वर्मा (21 वर्ष) ने अपने प्रेमी राज (22 वर्ष) के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी| कानपुर की थाना बर्रा पुलिस व साउथ सर्विलांस की टीम ने छात्रा हंसिका वर्मा और उसके प्रेमी राज को जनपद बस्ती रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक,'' घटना वाले दिन घर से बैंक के लिए निकली छात्रा सबसे पहले बर्रा-6 स्थित अपने प्रेमी राज के घर गई और वहां कमरे में प्रेमी ने उसके हाथ-बांध कर उसका वीडियो बना कर अपहरण की साजिश रची और हंसिका वर्मा के घरवालों से 10 लाख की मांग की| इसके बाद दोनों घर से फरार हो गए।



जिसके बाद , दिनांक 04.08.2023 को हंसिका के पिता नरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 लालाराम वर्मा 'निवासी म0नं0 10 सेक्टर आई विश्व बैंक' ने अपनी बेटी के अपहरण की रिपोर्ट थाना बर्रा में दर्ज करायी। हंसिका वर्मा अपहर केस में कानपुर पुलिस ने अपहृता हंसिका वर्मा को सकुशल बरामद करने हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा जनपद के थानो व सर्विलांस सेल से कई टीमो का गठन किया गया। 



पुलिस टीम द्वारा अपहृता हंसिका वर्मा व राज को आज सोमवार को जनपद बस्ती रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि अपहृता द्वारा अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर अपने अपहरण की साजिश करते हुये अपने परिवारीजनो से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की व अपने मोबाइल से अपने बंधक बने होने की वीडियो बनाकर अपने पिता व भाई के फोन पर भेजा गया| हंसिका वर्मा द्वारा पूर्व में भी अपनी दो एफ०डी० तुड़वाकर अपने प्रेमी राज को करीब 2,21,000/- रुपया दिया गया।


पुलिस ने बताया कि, अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 364 ए भादवि का लोप करते धारा 386/420/120 बी भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुये कथित अपहृता हंसिका वर्मा के भी परिजनो से षडयंत्रपूर्वक उद्यापित कर 10 लाख की मांग की| अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर स्थान बदल बदलकर किया जाना पाया गया, जिसके आधार पर हंसिका वर्मा का भी अपराध में जानबूझकर सम्मिलित होना व षडयंत्र पूर्वक 03 बार अपने परिजनो को फोन पर स्वयं के अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रोते हुये 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई, पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर  राज पुत्र स्व0 रामकिशोर निवासी 7/2 बर्रा - 6 थाना बर्रा और  हंसिका वर्मा पुत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा निवासी विश्व बैक बर्रा थाना बर्रा कानपुर नगर, गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।


पुलिस ने बताया कि, शनिवार को हंसिका के परिजनों को अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 10 लाख फिरौती की मांग की थी। परिजनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने के बाद छात्रा तनावग्रस्त हो गई थी और लगातार मोबाइल फोन ऑन कर मोबाइल की जांच कर रही थी। जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन लगातार मिलती रही। उन्होंने बताया कि कानपुर के बाद सबसे पहले छात्रा व उसका प्रेमी लखनऊ गए। लखनऊ के बाद गोंडा, गोंडा से फैजाबाद व फैजाबाद से बस्ती की ओर जा रहे थे। रविवार को बस्ती की ओर रवाना होने से पहले छात्रा ने अपना मोबाइल ऑन किया, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिली। पुलिस ने बस्ती पुलिस की मदद से दोनों को हिरासत में लिया। पूरे सफर के दौरान दोनों लोगों ने ट्रेन का सहारा नहीं लिया। पूरा सफर दोनों ने बस से किया।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन