Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों ठगने वाले चार दबोचे, अब तक 2000 करोड़ रु से ज्यादा की कर चुके हैं ठगी

  • by: news desk
  • 28 November, 2021
यूपी: पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों ठगने वाले चार दबोचे, अब तक 2000 करोड़ रु से ज्यादा की कर चुके हैं ठगी

बजरिया के जूता कारोबारी से ठगे थे तीन करोड़ रुपये

● देश के अलग अलग शहरों में लोगों से कर चुके हैं ठगी 

● पूछताछ में 2000 करोड़ से अधिक की ठगी के प्रमाण



कानपुर: कुछ महीनों में रुपया दोगुना करने का झांसा देकर करोङो की ठगी करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोच लिया। डीसीपी वेस्ट की सर्विलांस टीम ने बंगलौर से चार अभियुक्तों को दबोच लिया। अब तक कि पूछताछ में देश के अलग-अलग शहरों से कई लोगो से करीब 2000 करोड़ की ठगी की बात सामने आई है। अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है। 



 ऐसे की गई ठगी

 अभियुक्तगणों ने बैंगलोर में एम्बिडेन्ट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कम्पनी खोलकर लोगों को 04 महीने में रकम को दोगुना करने का लालच दिया। इसमे कानपुर के जूता व्यापारी लकी सिंह से 03 करोड़ व देश भर के लगभग 3000 लोगों से करीब 2000 / - करोड़ से अधिक का पैसा लेकर कम्पनी बन्द करके फरार हो गये थे।



बंगलौर में लिखे है 6 मुकदमे

इसके सम्बन्ध में बैंगलोर में अलग अलग थानों में 06 मुकदमें पंजीकृत हैं। बैंगलोर में ई.डी. के द्वारा उक्त एम्बिडेन्ट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की लगभग 70 करोड़ की सम्पत्ति को सीज किया गया है। बैंगलोर के थाना डीजे हल्ली में एक ही मुकदमें में समस्त 3000 लोगो का प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए मु0अ0सं0 137/2018 धारा- 420/419/120 बी भा.द.वि. थाना डीजे हल्ली में पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहे थे व स्थान बदल बदल कर रह रहे थे। 



डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती ने मामले की पड़ताल के लिए अपनी सर्विलांस टीम लगाई थी। टीम ने बंगलौर से 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों की पहचान 1. सैय्यद फरीद 2. सैय्यद आफाक, 3. सैय्यद अम्मार, 4. श्रीमती नबीला मिर्जा के रूप में हुई है। थाना बजरिया पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।




गिरफ्तार अभियुक्त 

 1. सैय्यद फरीद अहमद पुत्र स्व0- जलालुद्दीन नि0- 5ए टीएनटी प्लेटिनम अपार्टमेंट शक्ति नगर थाना हेन्नूर बैंगलोर कर्नाटक

 2. सैय्यद आफाक पुत्र सैय्यद फरीद अहमद नि0- 5ए टीएनटी प्लेटिनम अपार्टमेंट शक्ति नगर थाना हेन्नूर बैंगलोर कर्नाटक 

3. सैय्यद अम्मार पुत्र सैय्यद फरीद अहमद नि0-5ए टीएनटी प्लेटिनम अपार्टमेंट शक्ति नगर थाना हेन्नूर बैंगलोर कर्नाटक 

4. श्रीमती नबीला मिर्जा पत्नी सैय्यद आफाक नि0- 5ए टीएनटी प्लेटिनम अपार्टमेंट शक्ति नगर थाना हेन्नूर बैंगलोर कर्नाटक





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन