चुनाव की तैयारी, बरामदगी का लगा ढेर; तीनों जोन की पुलिस फुल एक्शन मोड में

कानपुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही हैं वैसे वैसे पुलिस की तैयारियां तेज होती जा रही है। सभी निडर होकर मतदान करें और किसी भी प्रकार की कोई असहज स्थिति न उत्पन्न हो इसके लिये कमिश्नरेट पुलिस तैयार है। तिथियों की घोषणा होने के बाद से तीनों जोनों की पुलिस पूरे एक्शन मोड में है। अर्द्धसैनिकबलों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च कर आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आम नागरिकों से वार्ता करके विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 के नियमों तथा आदर्श आचार संहिता के पालन करने की अपील भी की जा रही है।
ईस्ट जोन में की गई कारवाई
थाना अनवरगंज पुलिस द्वारा 12.01.2022 को सघन चेकिंग करते हुए चार पहिया वाहन पर सवार व्यक्ति सबाहत इजहार निवासी जाजमऊ के पास से 10 लाख रूपये नगद बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में कोई प्रपत्र प्रस्तुत न कर पाने के कारण उक्त धनराशि जब्त कर ली गई।
-अबैध शराब तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए थाना मूलगंज द्वारा फैजान आलम को 16 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया
-अबैध शस्त्र के सम्बन्ध में कार्यवाही के क्रम में थाना हरवंशमोहाल पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हर्ष चौहान निवासी खपरा मोहाल से अबैध तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व एक खोखा बरामद।
-असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए पूर्वी जोन के विभिन्न थानों द्वारा धारा-107/116 में 829 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही एवं कुल 16 व्यक्तियों जिनके गैर जमानतीय वारण्ट जारी किये गये थे, की गिरफ्तारी की गयी।
-निर्वाचन के दृष्टिगत कुल-196 लाइसेन्सी शस्त्रों को जमा कराया गया है।
-आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए कुल बैनर-1706, पोस्टर-1434, वाल राइटिंग-129 को हटवाया गया।
साउथ जोन में की गई कारवाई
-थाना गोविन्दनगर व नौबस्ता से 314000 रुपये की नकदी बरामद हुई।
-अर्द्धसैनिकबलों द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ किदवई नगर और गोविंद नगर थाना क्षेत्रों के अलग-अलग एरिया में फ्लैग मार्च कर आगामी विधानसभाचुनाव के दृष्टिगत आम नागरिकों से वार्ता करके विभिन्न माध्यमों से कोविड-19 के नियमों तथा आदर्श आचार संहिता के पालन करने की अपील की गई।
-107/116 की कार्रवाई 1033 लोगों पर की गई
-शस्त्र जमा 301
-थाना बर्रा द्वारा दो व्यक्तियों पर 10 लीटर देसी शराब बरामद -पोस्टर 429 वॉल राइटिंग 16 व बैनर 29 हटाए गये
वेस्ट जोन में की गई कारवाई
-वेस्ट जोन में कुल शस्त्र 7054 में से 140 शस्त्र जमा कराये गये -धारा 107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत 62 चालानी प्रेषित करते हुये जिसमें 667 व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही कराते हुये 30 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया
-पश्चिम जोन में कुल 591 हिस्ट्रीशीटरों में से 240 का सत्यापन किया गया
-अवैध शराब 17 लीटर 04 व्यक्तियों से बारामद कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।
-थाना क्षेत्र कल्यानपुर, नवाबगंज, स्वरूपनगर, चमनगंज, सीसामऊ, बजरिया, कर्नलगंज, ग्वालटोली से प्राप्त सीपीएमएफ के द्वारा फ्लैग मार्च कराते हुये क्रिटिक्ल बूथों पर भ्रमण कराया गया।
You May Also Like

Best Famous Astrologer Online in India – Astrologer@Home

Read Your Future with AI: How AI Astrology Chatbots and Online Astrologers Are Reshaping Personalized Readings

Future of AI Astrology: How Artificial Intelligence is Revolutionizing Personalized Readings and Online Consultations

Cell Regeneration Treatment in McKinney TX: Advanced Regenerative Medicine & Therapy Solutions

कुदरहा बाजार में धूमधाम से मनी विश्वकर्मा जयंती, बिरहा मुकाबले ने बांधा समां
