Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर: टैंकर से तेल चुराने वाला गिरोह दबोचा

  • by: news desk
  • 01 March, 2023
कानपुर:  टैंकर से तेल चुराने वाला गिरोह दबोचा

कानपुर:  ढाबों और पेट्रोलपंप पर खड़े होने वाले डीजल और पेट्रोल के टैंकरों से तेल चुराने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को थाना सचेंडी पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस विधिक कारवाई कर रही है।


घटनाक्रम के मुताबिक 28.02.2023 को पुराना चौहान ढाबा के पीछे एकान्त में थाना क्षेत्र सचेण्डी कानपुर से 07 शातिर तेल चोर दबोचे गये जिनकी पहचान 1. आनन्द गोपाल पुत्र स्व0 काशी प्रसाद निवासी जनपद हरदोई 2. नाम रणधीर सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र स्व0 चुनका सिंह निवासी हमीरपुर 3. राजेश पुत्र राम खेलावन निवासी जनपदकानपुर देहात 4. प्रशान्त कुमार पुत्र बबलू निवासी जनपद कन्नौज 5. सुभाष पाल पुत्र स्व0 शिवनाथ पाल निवासी जनपद कानपुर नगर 6. आदेश सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी जनपद बाराबंकी 7. शिवम पुत्र रामचन्दर निवासी जनपद कानपुर नगर व एक अपचारी किशोर को दो टैंकर क्रमशः UP78DN5009, व UP78GN8587 से डीजल व पेट्रोल चोरी करते हुए करते हुए हिरासत में लिया गया। 


 500 लीटर डीजल और 86000 रुपये बरामद

अभियुक्त के पास से 500 ली0 चोरी का डीजल व 86000/-रूपये बरामद हुए। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के विरूद्ध थाना सचेण्डी कानपुर नगर पर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।


पुलिस ने बाल अपचारी समेत आठ को दबोचा: नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

1.आनन्द गोपाल पुत्र स्व0 काशी प्रसाद निवासी ग्राम ऊगपुर थाना बेनीगंज जनपद हरदोई

2.रणधीर सिंह उर्फ मान सिंह पुत्र स्व0 चुनका सिंह निवासी ग्राम टिकरौली थाना कोतवाली जनपद हमीरपुर 3.राजेश पुत्र राम खेलावन निवासी खेडा कुर्सी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात

4.प्रशान्त कुमार पुत्र बबलू निवासी चकोर रोड सुभाष नगर गुरसहायगंज थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज 5.सुभाष पाल पुत्र स्व0 शिवनाथ पाल निवासी सनिगवां रोड काशीराम कालोनी सजारीगांव थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर

6.आदेश सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी रानीमऊ तराई थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी

7.शिवम पुत्र रामचन्दर निवासी जरिगांव थाना सचेण्डी कानपुर नगर

8. अपचारी किशोर




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन