Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हैलट अस्पताल से भागा दोष सिद्ध बंदी दबोचा: जेल से इलाज कराने के लिये आया था, हत्या और डकैती के मामले में मिली थी सजा

  • by: news desk
  • 25 May, 2022
हैलट अस्पताल से भागा दोष सिद्ध बंदी दबोचा: जेल से इलाज कराने के लिये आया था, हत्या और डकैती के मामले में मिली थी सजा

कनपुर:  फतेहगढ़ जेल में बंद हत्यायुक्त डकैती के दोषसिद्ध फरार आरोपी को थाना स्वरूपनगर पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त को बीमारी का इलाज कराने के लिये फतेहगढ़ जेल से हैलट अस्पताल भेजा गया था। वहीं से मौका मिलते ही बंदी अस्पताल से फरार हो गया था। 



घटनाक्रम के मुताबिक मु0अ0सं0 385/2012 एसटी नं0 106/12 धारा 396 IPC (डकैती) थाना इकदिल जिला इटावा में आजीवन कारावास से दण्डित सिद्धदोष बन्दी वीरेन्द्र लोधी पुत्र श्री छोटेलाल, आयु लगभग -59 वर्ष पता जगन्नाथपुरा थाना इकदिल जिला इटावा जो कैदी सं0- 27920 के रूप में केन्द्रीय कारागार फतेहगढ में निरूद्ध था जिसके बीमार हो जाने के कारण दिनांक 31.03.2022 को उपचार हेतु जेल वार्डन विजय प्रकाश तिवारी, संजू यादव, प्रदीप यादव की अभिरक्षा में मेडिकल कालेज कानपुर नगर भेजा गया था जो इलाज के दौरान 04/05.04.2022 को रात्रि में न्यायिक अभिरक्षा से फरार हो गया था। इस संबंध में वरिष्ठ अधीक्षक केन्द्रीय कारागार फतेहगढ प्रमोद कुमार शुक्ला ने थाना स्वरूपनगर में मु0अ0सं0 39/2022 धारा 222/223/224 IPC पंजीकृत कराया था। 



मुकदमा बनाम 1. (सिद्धदोष बन्दी) वीरेन्द्र लोधी पुत्र श्री छोटेलाल, आयु लगभग -59 वर्ष, कैदी सं0- 27920, मूल पता – जगन्नाथपुरा, थाना - इकदिल, जिला- इटावा, हाल पता – केन्द्रीय कारागार फतेहगढ, 2. सन्जू यादव जेल वार्डर , 3. प्रदीप यादव जेल वार्डर , 4. विजय प्रकाश तिवारी जेल वार्डर केन्द्रीय कारागार फतेहगढ के खिलाफ था। 



इस संबध में डीसीपी वेस्ट बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति ने अपनी विशेष टीमें लगाने के साथ ही फरार सिद्धदोष बन्दी की गिरफ्तारी हेतु नगद 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था ।सोमवार को सटीक सूचना मिली की उक्त बंदी गाँव बालमपुरा थाना क्षेत्र इकदिल जनपद इटावा में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहा है। पुलिस टीम ने अपना जाल बिछाया और बंदी को दबोच लिया। 



नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:1- (सिद्धदोष बन्दी) वीरेन्द्र लोधी पुत्र श्री छोटेलाल, आयु लगभग -59 वर्ष, कैदी सं0- 27920, मूल पता – ग्राम जगन्नाथपुरा, थाना - इकदिल, जिला- इटावा, हाल पता – केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ 



आपराधिक इतिहास :

1. मु0अ0सं0 60/2003 धारा 394/411 IPC थाना इकदिल जिला इटावा 

2. मु0अ0सं0 385/2012 धारा 396 IPC (डकैती) थाना इकदिल जिला इटावा

3. मु0अ0सं0 363/2008 धारा 223/224 IPC थाना सिविल लाइन जिला इटावा 

4. मु0अ0सं0 275/2008 धारा 379/411 IPC थाना जसवन्त नगर जिला इटावा मु0अ0सं0 39/2022 धारा 222/223/224 IPC थाना स्वरूप नगर कानपुर नगर 









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन