Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बैट्री रिक्शा सवार लुटेरों को दबोचा: पीड़ित ने पुलिस को दिया था रिक्शे का नम्बर

  • by: news desk
  • 26 May, 2022
बैट्री रिक्शा सवार लुटेरों को दबोचा: पीड़ित ने पुलिस को दिया था रिक्शे का नम्बर

 पीड़ित ने थाना जूही पुलिस को दिया था रिक्शे का नम्बर 

 त्वरित कार्रवाई करके पुलिस ने दो अभियुक्तो को दबोचा


कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में राहगीर को लूटने वाले बैटरी रिक्शा सवार लुटेरों को थाना जूही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। पुलिसब्कि सक्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पुलिस ने महज 20 मिनट के अंदर ही शातिरों को दबोच लिया। 



घटनाक्रम के मुताबिक गुरुवार को वीरू पुत्र मेवा लाल निवासी परम पुरवा थाना जूही ने बताया कि दिनांक 25 मई 2022 की रात्रि 11:00 बजे जब वह अफीम कोठी से मिलिट्री कैंप चौकी की तरफ आ रहे थे। तभी जूही ढाल पर एक बैटरी रिक्शा में बैठे 2-3 अज्ञात लोगों ने उनके ₹2000 छीन लिए हैं। 



वीरू ने पुलिस को ई-रिक्शा का नंबर बताया जिसके आधार पर चौकी इंचार्ज मिलिट्री कैंप ने त्वरित कार्रवाई करके रिक्शा के नंबर के आधार पर पता लगा कर पैसे छीनने वाले दो लोगों को दबोच लिया। 



जिनकी पहचान विमल वर्मा पुत्र प्रेमचंद वर्मा निवासी जूही ढाल एवं गौरव श्रीवास्तव पुत्र राम प्रकाश श्रीवास्तव निवासी जूली गढ़ा के रूप में हुई। अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में थाना जूही पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। डीसीपी साउथ रवीना त्यागी द्वारा कार्रवाई करने वाली टीम को 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन