Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गलती के बाद भी देता है फंसाने की धमकी: मोहल्ला और व्यापार मंडल हरकतों से परेशान, झगड़े की शिकायत पर पहुंची पुलिस से की अभद्रता

  • by: news desk
  • 04 July, 2022
गलती के बाद भी देता है फंसाने की धमकी: मोहल्ला और व्यापार मंडल हरकतों से परेशान, झगड़े की शिकायत पर पहुंची पुलिस से की अभद्रता

● मोहल्ला और व्यापार मंडल भी हरकतों से परेशान 

 हर जगह देता है वीडियो बनाकर फंसाने की धमकी

 अतिक्रमण के तहत कारवाई भी कर चुकी है पुलिस 

● झगड़े की शिकायत पर पहुंची पुलिस से भी अभद्रता


कानपुर:  झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जानकारी करनी चाही तो आरोपी दुकानदार अभद्रता पर उतर आया, सख्ती करने की पुलिस सोचे भी तो उसके पहले ही दुकानदार वीडियो बनाकर निपटाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने दुकानदार को थाने ले जाने का प्रयास किया तो बोला पहले वारंट दिखाओ पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच शुरू की है। इसके पहले भी वह कई बार पुलिस अधिकारियों से भी अतिक्रमण हटाने को लेकर अभद्रता कर चुका है।



घटनाक्रम नजीराबाद थाना क्षेत्र का है। बीती 30 जून नजीराबाद से इन्द्रजीत सिंह नें प्रभारी निरीक्षक को फोन किया कि पुलिस फोर्स भेज दीजिये अन्यथा यहां पर झगड़ा हो जायेगा | जिसपर थाना प्रभारी ने चौकी प्रभारी बीट म0उ0नि0 निशा यादव, हे0का0 रामकेश, हे0का0 डीशू भारती को मौके पर भेजा था। 



मौके पर पहुंची पुलिस ने गुरुनानक वूल स्टोर जो कि इन्द्रजीत सिंह की दुकान है, पुलिस व डायल 112 के पहुंचते ही इन्द्रजीत व उसके लड़के काफी तेज आवाज में शोरगुल कर वीडियो बनाने लगे। जिसपर चौकी इंचार्ज ने कहा कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया है, तब इन्द्रजीत ने कहा कि कोई वारन्ट है, हो तो लाओ तब मैं थाने चलूंगा। फिर धमकी देते हुए कहा कि मैने वीडियो बना लिया है मैं तुम लोगों पर उत्पीड़न का मुकदमा लिखाउंगा।



इसके बाद चौकी इंचार्ज द्वारा इन्द्रजीत का मोबाइल लेकर थाने की जी.डी. में दाखिल किया गया। इन्द्रजीत सिंह को मोबाइल लेने के लिये कई बार कहा गया लेकिन वह मोबाइल लेने नही आया। इसके बाद जब पुलिस वहां से चली गई तो इन्द्रजीत व उनके दुकान के लड़के पड़ोसी दुकानदार बलजीत को गाली गलौज देकर रुपये वसूलने की बात कहने लगे जिसपर बलजीत सिंह द्वारा थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 111/22 धारा 386/506 भादवि बनाम इन्द्रजीत आदि पंजीकृत किया गया है, जो विवेचनाधीन है। 



क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक इन्द्रजीत से लगभग पूरा मार्केट परेशान है, उन्हें व्यापार मंडल से भी निष्काषित किया जा चुका है। घर के आस पास के महिला पुरुष भी परेशान व त्रस्त हैं। साथ ही सभी के साथ बहुत ही बत्तमीजी करता है और वीडियो बनाता है। बहुत ही पेशबंद आदमी है सबकी वीडियो बनाना आडियो रिकार्ड करना और एप्लीकेशन देना इसकी आदत है।



 इसके अलावा इन्द्रजीत के विरूद्ध मु0अ0सं0 166/21 धारा 352/452/504/506 भादवि व , मु0अ0सं0 96/22 धारा 354/506 भादवि पंजीकृत है। इसके अलावा इन्द्रजीत के विरूद्ध एनसीआर संख्या 60/2021 धारा 352 भादवि पंजीकृत है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन