Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी: ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाला दबोचा

  • by: news desk
  • 10 August, 2022
यूपी: ब्लैकमेल कर रंगदारी मांगने वाला दबोचा

कानपुर:  युवती की फोटो वायरल करने के नाम पर उसके परिवार को ब्लैक मेल करने वाले युवक को थाना नौबस्ता पुलिस ने दबोच लिया है।

यशोदा नगर चौराहे के पास से पकड़े गए अभियुक्त की पहचान राजनाथ चौबे उर्फ रंजन पुत्र सत्यनारायण चौबे निवासी मो0 टीकमपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 



अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 424/2022 धारा 354 डी / 504 / 506 / 384 भादवि0 पंजीकृत है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।



अपराध का तरीका

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि सन् 2012 में काकादेव में कोंचिग करता था उस समय कोंचिग में एक युवती भी मेरे साथ कोचिंग करती थी मैं उससे प्यार करने लगा था। मैं स्वयं उसके घर शादी के लिये पीछा करते हुये पहुंच गया था उसके परिवार वाले ने मुझे बुरी तरह अपमानित किया था इसके बाद युवती की शादी हो गयी मैंने फेसबुक से उसका फोटो तथा उसके रिश्तेदारों की फोटो सर्च कर अपने मोबाइल फेसबुक में संजय मेहता की आईडी से युवती, उसके पिता तथा रिश्तेदारों के मोबाइल नम्बरों पर गलत मैसेज बदनाम करने के उद्देश्य से भेजें। 



इसके बाद गलत मैसेज न भेजने के लिये मैंने अपने फोन से युवती के पिता जी से पैसों की मांग भी की थी। इसके बाद भी मैंने संजय मेहता की फेसबुक आईडी डिलीट कर अपने सही नाम राजनाथ चौबे व संजय शर्मा के नाम से नई फेसबुक आईडी बनाकर इस फेसबुक आईडी से भी मैने युवती के पिता व अन्य रिश्तेदारों को गलत मैसेज भेजे थे। तथा पुनः मोबाइल फोन से फोटो वायरल न करने के लिये पैसों की मांग की गयी थी।



नाम पता अभियुक्त:

राजनाथ चौबे उर्फ रंजन पुत्र सत्यनारायण चौबे निवासी मो0 टीकमपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 35 वर्ष बरामदगी एक मोबाइल, जामा तलाशी 730 रूपये में गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, हे0का0 विनय प्रताप सिंह शामिल रहे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन