कानपुर: कानपुर की थाना महाराजपुर पुलिस ने आज मंगलवार को भैंस चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| 26 नवंबर 2023 की रात्रि मे ग्राम पचुल्ला चौकी क्षेत्र जमालपुर थाना कोतवाली जनपद बाँदा से 03 राशि छोटी बडी भैस चोरी करके लोडर मे भरकर सरसौल बाजार मे बेचते समय 04 आरोपियों को एक तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया|
अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना महाराजपुर पर मु0अ0स0 424/23 धारा 41/411 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व मु0अ0सं0 425/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया |
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली की जनपद बाँदा से कुछ चोर भैस चोरी करके पिकप मे लाकर सरसौल बाजार मे बेचने जा रहे है। इससूचना पर थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा सरसौल बाजार से 28 नवंबर को रात्रि 01.10 बजे सरसौल बाजार से अभियुक्त स्वयंबर बाबू प्रजापति (30 वर्ष) पुत्र गयादीन -निवासी तनगामऊ थाना जसपुरा जनपद बाँदा; रोशन (21 वर्ष) पुत्र योगेश कुमार द्विवेदी -निवासी ग्राम व थाना जसपुरा जनपद बाँदा; बिन्दा ( 32 वर्ष) पुत्र रामभजन वर्मा -निवासी मोहल्ला बाबा तालाब थाना जमालपुर जनपद बाँदा और सुनील कुमार प्रजापति (20 वर्ष) पुत्र चुनवादा -निवासी तनगामऊ थाना जसपुरा जनपद बाँदा को एक लोडर मे 03 राशि छोटी व बडी भैस व अभियुक्त स्वयंबर बाबू प्रजापति पुत्र गयादीन के कब्जे से एक तमन्चा व 2 जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया।