Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कानपुर: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले 3 दबोचे

  • by: news desk
  • 13 August, 2022
कानपुर:  राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले 3 दबोचे

कानपुर: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले 3 अभियुक्तों को थाना पनकी पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर के अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। 



घटनाक्रम के मुताबिक 12 अगस्त को सोशल मीडिया/ ट्विटर के माध्यम से जानकारी हुई की थाना क्षेत्र पनकी में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है। ट्विटर पर अपलोड वीडियो में अभि0 गण द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फाड़ दिया गया फाड़े हुए राष्ट्रीय ध्वज को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाकर अपमान किया है। 



पनकी पुलिस टीम ग्राम मन्नीपुरवा अंबेडकर पार्क के पास पहुंची तो तीन व्यक्ति खड़े हुए मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो 1- जयप्रकाश पुत्र मनीराम, 2- संजय पुत्र ननकाप्रसाद, 3-राजबहादुर पुत्र सुंदरलाल निवासी गण ग्राम मन्नी पुरवा थाना पनकी कानपुर नगर बताया अभिगण के कब्जे से उल्टा सीधा मुड़ा व फटा हुआ राष्ट्रीय ध्वज बरामद हुआ जिससे सम्मान पूर्वक कब्जे में लिया गया। 




गिरफ्तार अभियुक्त

1. जयप्रकाश पुत्र मनीराम उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम मन्नी पुरवा थाना पनकी कानपुर नगर 

2. संजय पुत्र ननकाप्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मन्नी पुरवा थाना पनकी कानपुर नगर 

3. राजबहादुर पुत्र सुंदरलाल उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम मन्नी पुरवा थाना पनकी कानपुर नगर 



आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0सं0 341/2022 धारा 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 थाना पनकी, कमिश्नरेट कानपुर गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह, उ0नि0 मनोज सिंह, हे0का0 वकील सिंह चौहान,हे0का0 ओमप्रकाश शामिल रहे।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन