Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी, अब पेंसिल मांगने पर मारती है माँ: बढ़ती महंगाई को लेकर 6 साल की मासूम का छलका दर्द

  • by: news desk
  • 01 August, 2022
मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी, अब पेंसिल मांगने पर मारती है माँ: बढ़ती महंगाई को लेकर 6 साल की मासूम का छलका दर्द

-प्रधानमंत्री मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है

-पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं

-अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं, मैं क्या करूं? ...

-बढ़ती महंगाई को लेकर कक्षा 1 में पढ़ने वाली मासूम कृति दुबे  की PM मोदी से शिकायत



नई दिल्ली:  पहली कक्षा में पढ़ने वाली छह साल की एक बच्ची ने महंगाई से हो रही दिक्कतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।  महंगाई से हो रही परेशानियों को को लेकर कक्षा 1 में पढ़ने वाली छात्रा ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा,''आपने बहुत महंगाई कर दी है, मेरी मां पेंसिल-रबर मांगने पर मारती हैं,..बताइये  मैं क्या करूं?"



मासूम छात्रा उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे की रहने वाली है| बच्ची कृति दुबे ने पीएम मोदी को पत्र में लिखा- 'प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है| यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं, मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।




इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, यह मार्मिक चिट्टी पढ़कर आप समझ सकते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे तक महंगाई से परेशान हैं। वे पेंसिल, रबर जैसी चीजें नहीं खरीद पा रहे हैं क्योंकि सरकार ने इन चीजों पर भी जीएसटी लगा दी। बच्चे हों या बूढ़े, महिलाएं हों या पुरुष, गरीब हो या मध्यवर्ग- पूरा देश परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।  



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री जी तो राहत देने की जगह सोच रहे होंगे कि क्यों न सांस लेने पर भी टैक्स लगा दिया जाए!




कक्षा पहली में पढ़ने वाली 6 साल की बच्ची ने महंगाई से हो रही कठिनाई



पत्र में लिखा हैं-मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक मैं पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है, और मेरी मैगी के भी दाम बढ़ा दिए हैं! अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं। बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन