भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी केटी की आवाज में गाया हुआ भक्ति गीत 'कहवां से आवेली शीतली मइया' म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से ऑडियन्स के बीच आ चुका है। जो रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर वायरल हो गया है। वही इसमें एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने अजने एक्सप्रेशन और मनमोहक परफॉर्मर्स से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। काजल त्रिपाठी इस समय बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उनको इस समय काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है। वही खुशबू तिवारी केटी भी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है अब इन दोनों को एक गाने में साथ आना दर्शकोंन के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ये देवी गीत यूट्यूब पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि काजल अपनी सखी सहेलियों साथ मिलकर पूछ रही हैं कि कौन देवी माँ कहाँ से आती है, कौन भगवान व देवता कहाँ से आते हैं। जवाब में धार्मिक स्थानों का जिक्र किया गया है, जिससे जवाब पूरा हो जाता है। काजल त्रिपाठी कह रही है कि. 'कहवाँ से आवई शीतली मइया, कहवाँ से काली मइया हो, सखी हो कहवाँ से आवई भगवान त शिव शंकर भोला जी हो...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस देवी गीत 'कहवां से आवेली शीतली मइया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने भक्ति भाव में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने माता की भक्तिमय अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार यादव राज, ट्रेडिशनल ने लिखा है, जबकि संगीतकार डीपी यादव ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।