वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जानामाना नाम जो हमेशा से अच्छा कांटेट को अपने दर्शकों के सामने पेश करता आया है। जिसे दर्शक देखना व सुनाना पसंद भी करते हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स विगत कई वर्षों से म्यूजिक इंडस्ट्री पर छाई हुई है। जो हमेशा ही अच्छे गाने और फ़िल्में दर्शकों के बीच लाती रही है। इस कड़ी में अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने हिंदी फीचर फिल्म स्वीट ड्रीम्स के म्यूजिक राइट्स ख़रीदे हैं। जिसका पहला गाना 'नैना लागे' हालही में रिलीज किया गया हैं।
जियो स्टूडियो प्रस्तुत 'नैना लागे' सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सूना जा सकता है। इस फ़िल्म का म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज़ किया गया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। इस गाने को सिंगर मुकुंद सूर्यवंशी ने अपनी मधुर आवाज गाया तो है साथ ही इसका म्यूजिक भी मुकुंद सूर्यवंशी फॉर जैम 8 स्टूडियो ने कंपोज किया है। इस गाने को फिल्म के मुख्य अभिनेता अमोल पाराशर और अभिनेत्री मिथिला पालकर पर फिल्माया गया है। गाने में मिथिला पालकर और अमोल पाराशर की केमेस्ट्री को फैंस बहुत पसंद कर हैं। यह रोमांटिक सांग मस्ती से भरपूर है, जिसके वीडियो में मिथिला पालकर और अमोल पाराशर क्यूट कपल लग रहे हैं और एक दूसरे के प्रति बेइंतहा प्यार का इजहार कर रहे हैं। उनकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार है कि आप उनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे। इस गाने की कोरियोग्राफी और पिक्चराइजेशन बहुत अच्छा किया गया है। यह रोमांटिक सांग 'नैना लागे' जियो स्टूडियो प्रस्तुत हिंदी फ़िल्म स्वीट ड्रीम्स का है। इस प्यार भरे नगमे को गीतकार अंजलि खंडेलवाल लिखा है।
ए मैंगो पीपल मीडिया प्रोडक्शन बैनर के तले निर्मित की गई फ़िल्म स्वीट ड्रीम्स के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे हैं। प्रोड्यूसर नेहा आनंद और प्रांजल खंडदिया हैं। लेखक व निर्देशक विक्टर मुखर्जी हैं। स्टारकास्ट मिथिला पालकर, अमोल पराशर, मियांग चांग, मोहिनी शिम्पी, आयशा अदलखा, सुक्करन वत्स, फेय डिसूजा (स्पेशल अपीयरेंस) हैं।