Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या पर मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती, बोली- कश्मीरियों का खून बहाना रोज का मामूल बन गया

  • by: news desk
  • 27 May, 2022
अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या पर मोदी सरकार पर भड़की महबूबा मुफ्ती, बोली- कश्मीरियों का खून बहाना रोज का मामूल बन गया

बडगाम: अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या पर PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने कहा,''जम्मू-कश्मीर में बेगुनाहों का खासकर कश्मीरियों का खून बहाना रोज का मामूल बन गया है और जो सरकार है वह ज्यों की त्यों है। उनकी जो नीति है वो दबाव की नीति है जिसका नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर होने की जगह और बिगड़ रहे हैं|



प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने कहा,'''वे पूरी दुनिया में चिल्लाते फिरते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है, यहां कुछ ठीक-ठाक नहीं हुआ है। जो भाजपा सरकार है वो इसे मजहब के आधार पर देख रही है कि मुस्लिम बहुमत राज्य है इसलिए लोग मरते हैं तो मरने दो|


https://www.thevirallines.net/jammu-and-kashmir-news-tv-actor-amrin-bhats-two-killers-killed-in-awantipora-encounter 



बता दें कि,''जम्मू-कश्मीर में बडगाम ज़िले के चदूरा इलाके में आतंकियों ने 25 मई, 2022 को जम्मू-कश्मीर की टीवी कलाकार अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी| हमले में अमरीन भट के 10 वर्षीय भतीजे को भी हाथ में गोली लगी थी| 



https://www.thevirallines.net/jammu-and-kashmir-news-terrorists-shot-dead-jammu-and-kashmirs-tv-artist-amrin-bhat-in-budgam 



कश्मीरी टीवी अभिनेत्री अमरीन भट की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को 24 घंटे के अंदर कश्मीर के अवंतीपोरा में मार गिराया गया है| जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (LET) के 2 आतंकवादी अवंतीपोरा में देर रात मुठभेड़ में मारे गए।  मारे गए दोनों स्थानीय आतंकवादियों की पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई है। 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन