मध्य प्रदेश चुनाव 2023: जबलपुर (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे। जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, ''2047 तक हमारे देश की अर्थव्यस्था दस गुना तक हो जाएगी।'' उन्होंने कहा कि, ''2047 तक भारत पूरी तरह से गरीबी से मुक्त होगा| भारत के युवा को अच्छी शिक्षा और नौकरी करेंगे|''
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "पीएम मोदी ने जिस प्रकार से भारत को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है वो चाहे भारत की अर्थव्यवस्था हो, आत्मविश्वास हो, लोगों का संकल्प हो, गरीबो का कल्याण हो, व्यापार और उद्योग को और बल देने के लिए नई-नई योजनाएं लाना हो। कल पीएम मोदी औद्योगिक सेंट्रल का उद्घाटन करने वाले हैं।''
पीयूष गोयल ने कहा, "पूरे देश में जो उत्साह देश को आगे लेकर जाने का है और पूरे विश्व में भारत के प्रति लोगों में जो विश्वास है कि अब भारत ही आगे चलकर विश्व के अर्थव्यवस्था को तेज गति से बढ़ने के लिए एक इंजन का काम करेगा। मेरा पूरा विश्वास है कि 2047 तक भारत आज से 10 गुना बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, भारत गरीबी से पूरे तरीके से मुक्त होगा ,भारत के युवा को अच्छी शिक्षा और नौकरी करेंगे।"