Time:
Login Register

2 मई के बाद जब बंगाल में BJP सरकार बनेगी तो गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हुए ??ले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे: बोले CM योगी

By tvlnews March 2, 2021
 2 मई के बाद जब बंगाल में BJP सरकार बनेगी तो गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हुए ??ले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे: बोले CM योगी

माल्दा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पश्चिम बंगाल के माल्दा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी सीएम ने कहा कि,स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था "गर्व से कहो हम हिन्दू हैं" यह कोई साम्प्रदायिक वक्तव्य तो नहीं था। स्वामी विवेकानंद जी की इस बात को मैं प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा,''राम के बगैर भारत में कोई काम नहीं होता और जो राम द्रोही हैं, उनका भारत में कोई काम नहीं।



CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,''बंगाल के अंदर अराजकता पैदा करने वाले लोगों के साथ आखिर टीएमसी की कौन सी दोस्ती और कौन सा गठबंधन है?...आगामी 2 मई के बाद जब BJP की सरकार बंगाल में बनेगी तो गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वाले गुंडे अपनी जान की भीख मांगते हुए, गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे। 




CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,'पश्चिम बंगाल में 'जय श्री राम' कहने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है।  मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि एक सरकार कभी उत्तर प्रदेश में थी, जिसने अयोध्या में राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। उस सरकार का हश्र आपने देखा है क्या हो गया है? अब बारी बंगाल में टीएमसी सरकार की है।




उन्होंने कहा,' उत्तर प्रदेश के अंदर कोई गो-हत्या नहीं कर सकता है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अवैध स्लॉटर हाउस 24 घंटे के अंदर बंद कर दिए गए थे।  बंगाल में BJP की सरकार आने पर सभी अवैध स्लॉटर हाउस बंद हो जाएंगे और गो-तस्करी भी बंद हो जाएगी। मैं आप सभी को होली की हार्दिक और अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। रंग-बिरंगी होली के साथ ही 02 मई को बंगाल सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की दीपावली का उत्सव भी मनाएगा...














You May Also Like