Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: बंगाल में चौथे चरण का मतदान समाप्त, 76.16 फीसदी हुई वोटिंग

  • by: news desk
  • 10 April, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: बंगाल में चौथे चरण का मतदान समाप्त,  76.16 फीसदी हुई वोटिंग

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए चौथे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया है| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को 44 सीटों पर मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 76.16% मतदान हुआ|चुनाव आयोग के मुताबिक चौथे चरण में  कुल 76.16 फीसदी मतदान हुआ है।



विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के साथ ही हिंसा किए जाने की बात भी सामने आने लगी है। जानकारी के अनुसार कूचबिहार के सितलकुची ब्लॉक में फायरिंग में 3 मौत हो गई। माथाभांगा (कूच बिहार) के ब्लॉक-1 में एक की मौत हो गई| 4 लोग घायल हुए हैं|



पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ये गोलीबारी केंद्रीय बलों ने की। कूचबिहार में हुई घटना को लेकर CRPF ने साफ किया है कि कूचबिहार के सीतलकुची में बूथ संख्या-126 के बाहर ना तो CRPF की तैनाती थी और ना ही वो इस घटना में किसी तरह से शामिल है।




कूचबिहार में चार लोगों की मौत के लिए अमित शाह जिम्मेदार : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कूचबिहार की घटना के लिए अमित शाह पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं दूंगी क्योंकि वे तो गृह मंत्री के आदेश के तहत ही काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह घटना पूर्व से नियोजित थी। मैं मामले की जांच का आदेश दूंगी।




पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 


ममता बनर्जी जैसे-जैसे हारती जा रही हैं, वैसे-वैसे लोगों को उकसा रही हैं। खुलेआम आह्वान किया कि केंद्रीय बल को घेर लो। इसी का परिणाम हुआ कि आज 5-6 लोग मारे गए। ऐसे लोग जो एंटी सोशल हैं, वो कहते हैं TMC के कार्यकर्ता हैं| ममता बनर्जी ने लोगों को उकसाया, उसके परिणाम है कि आज लोग मर रहे हैं, बंगाल जल रहा है। ममता बनर्जी पर केस होना चाहिए और उन्हें चुनाव प्रचार से बैन करके घर में बंद करना चाहिए : पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष 



हमने सीतलकुची में मतदान केंद्र संख्या-126 के बाहर गोलीबारी की घटना पर डीएम और एसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसी निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या-285 के बाहर एक व्यक्ति की मौत के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है: एरीज़ आफताब, CEO, पश्चिम बंगाल



चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शाम 5:24 बजे तक 75.93% मतदान हुए हैं।


गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं: सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी




अपनी हार तय देखकर दीदी(ममता बनर्जी) ने बंगाल से बाहर की राजनीति करने का फैसला कर लिया हैं। बनारस वाली बात ऐसी ही नहीं उछाली गई है। यानी चुनाव के बाद दीदी बाहर जाएंगी: पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में PM मोदी



दीदी(ममता बनर्जी) याद रखिए ये 2021 का बंगाल है आपको लोकतंत्र से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। आप बंगाल के लोगों को डराने की जितनी कोशिश कर रही हैं उतने ही ज्यादा लोग आपको हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं। आज बंगाल का नौजवान और महिलाएं आपको हरा रही हैं: PM मोदी



दीदी(ममता बनर्जी) की नींद उड़ी हुई है, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जनता के सामने किसी का अहंकार नहीं टिक पाता है लेकिन दीदी को यह बात समझ नहीं आती। आज दीदी चुनाव आयोग, ईवीएम को गाली दे रही हैं। हालत ये हो गए हैं कि वे अपनी पार्टी के पोलिंग एजेंट को भी गाली दे रही है: PM मोदी




चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुए हैं।





अब अभाव पीछे छुटेगा और आकांशी बंगाल का उदय होगा। भाजपा की डबल इंजन सरकार बंगाल को नया राजनीतिक वातावरण देगी। अब सरकार के फैसले सरकार तय करेगी, तोलाबाज तय नहीं करेंगे। इस बार बैसाख की आंधी TMC और उसके गुंडों को उड़ा कर ले जाएगी: पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में PM मोदी




2 मई से बंगाल में असोल परिवर्तन का महायज्ञ शुरू होगा। ये महायज्ञ तुष्टिकरण, तोलाबाजी करने वालों, बंगाल की महान जनता का तिरस्कार करने वालों को सबक सिखाएगा। अब बंगाल में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ विकास का डबल इंजन लगने वाला है :पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में PM मोदी




यहां मतदान बंद किया गया है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। 4 लोग की अभी तक मौत हुई है। 1 व्यक्ति घायल हुआ है। जांच जारी है: डीआईजी जलपाईगुड़ी रेंज 




हमारी नेता ममता बनर्जी आज मारे गए सभी लोगों के घर जाएंगी: TMC सांसद सौगत रॉय



पश्चिम बंगाल: भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल कूचबिहार में उस जगह का दौरा करेंगी, जहां आज फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई।


कूचबिहार में हुई घटना को लेकर CRPF ने साफ किया है कि कूचबिहार के सीतलकुची में बूथ संख्या-126 के बाहर ना तो CRPF की तैनाती थी और ना ही वो इस घटना में किसी तरह से शामिल है।



चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1:30 बजे तक 52.89% मतदान हुए हैं।



विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर कूच बिहार के सीतलकुची विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 125 में मतदान स्थगित करने के आदेश दिए गए हैं। आज शाम 5 बजे तक उनसे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है: चुनाव आयोग



सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची (कूच बिहार) में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है। सुबह एक और मौत हुई थी। CRPF मेरी दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी




पश्चिम बंगाल: अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज कोलकाता में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''इस बीच कूचबिहार में जो हुआ है, वो बहुत दुखद है। जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके निधन पर दुख जताता हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। बीजेपी के पक्ष में जनसमर्थन देख कर दीदी और उनके गुंडों की बौखलाहट बेकाबू होती जा रही है| अपनी कुर्सी जाते देख, दीदी इस स्तर पर उतर आई हैं। लेकिन मैं दीदी को, टीएमसी को, उनके गुंडों को, साफ-साफ कह देना चाहता हूं। दीदी और टीएमसी की मनमानी बंगाल में नहीं चलने दी जाएगी। मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि कूचबिहार में जो हुआ, उसके दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो|




चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 33.98% मतदान हुए हैं




टीएमसी सांसद डिरेक ओ ब्रायन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब आप सही तरीके से हमें हरा नहीं पा रहे हैं तो हमें गोलियां मार रहे हैं, हत्याएं कर रहे हैं| बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए ब्रायन ने कहा कि तुम्हारे आदेश के बाद ही चुनाव आयोग ने बंगाल पुलिस के DG और ADG को बदला था और उस इलाके के SP को भी बदला गया था जहां हत्या की घटना हुई है, 5 की मौत हुई |




पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। तृणमूल कांग्रेस आरोप लगा रही है कि ये गोलीबारी केंद्रीय बलों ने की।





तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन ने कहा कि,''केंद्रीय बलों ने दो बार गोलीबारी की। माथाभांगा (कूच बिहार) के ब्लॉक-1 में एक की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए, सीतलकुची ब्लॉक में 3 लोगों की मौत हुई और 1 घायल हुआ। केंद्रीय बल लोगों के साथ अन्याय कर रहे हैं, उन्होंने हदें पार कर दी हैं|




चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सुबह 11:05 बजे तक 16.65% मतदान हुए हैं




गाड़ी को तोड़ा, मुझे मारने की कोशिश की। मैंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पुलिस ने कुछ नहीं किया, पुलिस को सब मालूम है: बूथ नंबर-66 में खुद पर हुए हमले पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी



पश्चिम बंगाल: हुगली में स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की गाड़ी पर हमला किया।




प्रशांत किशोर को तो यह मानना ही पड़ेगा। मोदी जी सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। पहले भी कह चुका हूं कि प्रशांत किशोर TMC के ताबूत में आखिरी कील ठोककर चले गए हैं। TMC जो भी बची-कुची थी प्रशांत किशोर वो भी खत्म करके यहां से निकल चुके हैं|TMC गोली और बारूद की राजनीति में विश्वास करती है। ममता बनर्जी ने एक रैली में अपने लोगों को मंच से उकसाया था कि केंद्रीय बलों को घेरकर मारो। उसके बाद भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला हुआ: BJP नेता नीतीश प्रमाणिक



पश्चिम बंगाल: दिनहाटा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नीतीश प्रामाणिक ने दिनहाटा के एक मतदान केंद्र में मतदान किया




चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9:40 बजे तक 15.85% मतदान हुए हैं



जिस दिन प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया था कि भाजपा 3 अंकों में नहीं पहुंचेगी, अगले  दिन मैंने कहा था कि TMC 3 अंकों में नहीं पहुंचेगी। प्रशांत किशोर के ऑडियो टेप से साफ है कि वे फेल हैं। बंगाल में रणनीतिकार की रणनीति काम ही नहीं करेगी: भाजपा नेता राजीव बनर्जी



प्रशांत किशोर जानते हैं कि मोदी जी बेस्ट हैं और मोदी जी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला होगा: प्रशांत किशोर की लीक ऑडियो पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी




पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो लीक होने से तहलका मचा हुआ है। दरअसल, ऑडियो में प्रशांत किशोर यह कह रहे हैं कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और 50 फीसद से अधिक हिंदू मोदी की वजह से भाजपा को अपान वोट देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समान लोकप्रिय हैं।



 इस ट्वीट पर प्रशांत किशोर ने बीजेपी को चुनौती दी है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी उनके इस चैट को गंभीरता से ले रही है, अगर उनमें हिम्मत है तो वो पूरी चैट सार्वजनिक करें| प्रशांत किशोर ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि बीजेपी के लोग मेरे चैट को अपने नेताओं की बातों से ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं| लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि वो बातचीत के सेलेक्टिव हिस्से के बजाय पूरी बातचीत को सार्वजनिक करें|





टीएमसी ने चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- भाजपा के गुंडे पोलिंग बूथ में जाने नहीं दे रहे

तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और आरोप लगाया है कि सीतलकूची, नतलबाड़ी, तूफानगंज और दिनहाटा में भारतीय जनता पार्टी के गुंडे पोलिंग बूथ के बाहर हंगामा कर रहे हैं और टीएमसी के कार्यकर्ताओं को बूथ में प्रवेश करने से रोक रहे हैं। टीएमसी ने चुनाव आयोग से जरूरी कार्रवाई की मांग की है।




पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में मतदान करने आईं एक बुजुर्ग महिला की मदद करते सुरक्षा बल के जवान। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।



पश्चिम बंगाल: टीएमसी के उम्मीदवार रवींद्रनाथ घोष ने कूचबिहार के एक मतदान केंद्र में मतदान किया



पश्चिम बंगाल: टॉलीगंज से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया। उन्होंने कहा,"मतदान में सब कुछ ठीक चल रहा है,कोई गड़बड़ी नहीं है। हमने TMC को भी वेबसाइट से फोटो लेकर दिखाया कि सब कुछ ठीक है। यहां से दीदी और TMC को हटाना हमारी चुनौती है।"



पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सौरव चक्रवर्ती ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया



पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में आज 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दिनहाटा के कूच बिहार में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे।



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की



पश्चिम बंगाल: राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन