विशाल '26 अप्रैल' को मेरी शादी है.... मुझे भगा के ले जाना, I love you: 10 रुपये के नोट पर प्रेमिका ने प्रेमी को लिखा मैसेज, हो गया वायरल

......विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। मैं तुम्हें प्यार करती हूं। तुम्हारी कुसुम"..................कुछ साल पहले 10 रुपये के नोट पर ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखा हुआ मैसेज खूब वायरल हुआ था। अब एक बार फिर एक गर्लफ्रेंड का अपने ब्वॉयफ्रेंड के लिए 10 रुपये के नोट पर लिखा मैसेज वायरल हो रहा है। अब इस मैसेज को लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं।
प्रेमिका कुसुम ने अपने दिल की बात 10 रुपये के नोट के माध्यम से अपने प्रेमी तक पहुंचाने की कोशिश की है। कुसुम को अपने दिल की बात अपने प्रेमी विशाल तक पहुंचानी थी, तो उसने सीधे अपना मैसेज 10 रुपये के नोट पर लिखा। प्रेमिका ने 10 रुपए के नोट पर अपने प्रेमी के लिए ऐसा मैसेज लिख दिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है|
10 रुपए के नोट पर प्रेमिका कुसुम ने लिखा, ‘विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है, मुझे भगा ले जाना| आई लव यू. तुम्हारी कुसुम| अब ये नोट सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है और लोग इस पर अपना मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं|
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा,''फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है,Twitter show your power... 26th April ke Pehle kusum ka Yeh message vishal tak pahuchana hai.. Doh pyaar karne wale ko milana hai.. Please amplify n tag all vishal you know.
'ट्विटर के यूजर्स अपनी ताकत दिखाएं..... 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये संदेश विशाल तक पहुंचना है... दो प्यार करने वाले को मिलाना है...
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
