Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सपा सांसद डिंपल यादव ने केंद्रीय बजट 2023-24 को बताया 'चुनावी', बोलीं- किसानों के लिए कुछ नहीं

  • by: news desk
  • 01 February, 2023
सपा सांसद डिंपल यादव ने केंद्रीय बजट 2023-24 को बताया 'चुनावी', बोलीं- किसानों के लिए कुछ नहीं

नई दिल्ली: Union Budget 2023-24: सपा सांसद डिंपल यादव ने मोदी सरकार 2.0 के अंतिम पूर्ण बजट 2023-24 की आलोचना करते हुए इसे चुनावी बजट बताया| डिंपल यादव ने कहा,“ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है। किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है। रेलवे को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है|


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 'आखिरी' आम बजट पेश किया। केंद्रीय बजट की 7 प्राथमिकताएं -समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुँचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र हैं|


संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,“अमृत काल में यह पहला बजट है| उन्होंने कहा ,“वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।  भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है|


 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,“2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन