Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'वे अपना काम करेंगे और मैं अपना': आयकर विभाग के छापे पर बोले अभिनेता सोनू सूद

  • by: news desk
  • 20 September, 2021
'वे अपना काम करेंगे और मैं अपना': आयकर विभाग के छापे पर बोले अभिनेता सोनू सूद

मुंबई : हाल ही में आयकर विभाग द्वारा उनके आवास पर 'सर्वे' पर बोलते हुए अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि,''सब कुछ प्रक्रिया में है और सबके सामने है। हमने सभी को पूरी जानकारी दे दी है। वे अपना काम करेंगे और मैं अपना| अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि, 'सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है|




इससे पहले एक ट्वीट में सोनू सूद ने लिखा, आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती, समय इसके बारे में बताएगा|' उन्‍होंने कहा 'मैंने अपनी पूरी क्षमता और दिल से देश के लोगों की सेवा करने की शपथ ली है| मेरे फाउंडेशन का हर रुपया किसी की कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंद तक पहुंचने का इंतजार कर रहा है| 



गौरतलब है कि 15 सितंबर, 2021 को आयकर विभाग की टीम ने सोनू सूद के मुंबई स्थित घर औरऑफिस पहुंची थी और वहां तलाशी ली थी| आईटी विभाग सोनू के 6 परिसरों पर यह कार्रवाई की थी|



 इसके बाद शनिवार को सोनू सूद से कनेक्शन के मामले में जयपुर के एक इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप पर आयकर विभाग ने छापा मारा था| ग्रुप के दफ्तर से दस्तावेज भी जब्त किए गए थे|



जयपुर से पहले आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ में सोनू सूद की ज्वाइंट वेंचर (संयुक्त उद्मम) वाली कंपनी के ठिकानों पर छापे मारे थे। लखनऊ की कंपनी से जब्त दस्तावेजों में जयपुर की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के साथ लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं। इसके बाद जयपुर में कार्रवाई की गई है। 



आयकर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी का नाम और जब्त किए गए दस्तावेजों के बारे में जानकारी देने से इन्कार करते हुए कहा कि जांच पूरी होने के बाद खुलासा किया जाएगा। 




गौर हो कि आयकर विभाग ने कर चोरी मामले में अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विभाग ने शुक्रवार को सोनू सूद के कई परिसरों पर छापेमारी की। विभाग ने अभिनेता और उनसे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई शुरू की थी। उन्होंने कहा कि जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। शहर में और ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। बुधवार को मुंबई और लखनऊ में कम-से-कम आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग ने सर्वेक्षण किया था। आधिकारिक सूत्रों का कहना था कि सूद से जुड़ा एक रियल एस्टेट सौदा और अन्य आर्थिक लेन-देन पर आयकर विभाग की नजर है




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन