Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

खुद को पुलिस बताने वाले KCR के गुंडों ने कांग्रेस के वॉररूम पर रेड डाली, हमारा डाटा चुराया...कंप्यूटर उठा ले गए, पार्टी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया: कांग्रेस

  • by: news desk
  • 14 December, 2022
खुद को पुलिस बताने वाले KCR के गुंडों ने कांग्रेस के वॉररूम पर रेड डाली, हमारा डाटा चुराया...कंप्यूटर उठा ले गए,  पार्टी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया: कांग्रेस

हैदराबाद/नई दिल्लीहैदराबाद में कांग्रेस रणनीतिकार सुनील कानुगोलू के ऑफिस व कांग्रेस पार्टी के वार रूम पर कल यानी मंगलवार को तेलंगाना पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने रेड की है| कांग्रेस पार्टी के वार रूम से 50 कंप्यूटर जब्त कर लिया है| साथ ही कई कांग्रेस नेताओं को डिटेन कर लिया। इस घटना के बाद पूरे तेलंगाना में आज बुधवार को कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री KCR का पुतला जलाया| इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया| इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर हमला बोला| कांग्रेस ने कहा,'' कल रात हैदराबाद में स्थित कांग्रेस के वॉररूम में तेलंगाना पुलिस 'गुंडों' की तरह बिना किसी वारंट या FIR के घुसी और ऑफिस में रखे कंप्यूटर्स को जब्त कर, विरोध कर रहे नेताओं को हिरासत में ले लिया। 


कांग्रेस ने कहा,''तेलंगाना में ''Bharat Jodo Yatra'' खत्म होने के बाद वहां कर्नाटक और तेलंगाना चुनाव सहित यात्रा का पर्यवेक्षण चल रहा है| KCR सरकार इसका डाटा चुराने की कोशिश कर रही है। हम पुलिस के पास इस चोरी की शिकायत भी करने वाले हैं। 



कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘‘कल रात को हैदराबाद में कांग्रेस पार्टी का वार रूम जो हमारे टास्क फोर्स जो 2024 के लिए बनी है, उसके सदस्य सुनील कानुगोलू जी का ऑफिस भी है, हमारा वार रूम है। उस पर तेलंगाना पुलिस अब वो अपने आपको पुलिस बताते हैं, हमें नहीं मालूम वो कौन थे, हम तो उनको गुंडा कहेंगे। कुछ गुंडे, जो अपने आपको पुलिस बताते हैं, वो उस ऑफिस में रात को आए। हम क्यों उन्हें गुंडा कह रहे हैं क्योंकि कोई कागज नहीं, कोई एफआईआर नहीं, कोई वारंट नहीं, कुछ नहीं। वो , रेड डाली, 50 कंप्यूटर हमारा तमाम डेटा उठाकर और जो हमारे नेता वहाँ विरोध कर रहे थे, उनको भी वहाँ डिटेन कर लिया। डिटेन कर लिया, शायद पुलिस होगी, लेकिन उन्होंने गुंडों की तरह हरकत की।



पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘‘जो केसीआर, सुना आज कोई राष्ट्रीय पार्टी बनाई, हो सकता है कल अंतर्राष्ट्रीय पार्टी बना दें, बात वो नहीं। दिल्ली शराब घोटाला में मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी को जब सीबीआई नोटिस भेजती है या उनको तलब करती है, तब कहते हैं कि सर ये कागज भी लाओ, वो कागज भी लाओ, पूरी कानूनी तरीके से करिए, क्योंकि मेरी बेटी का मामला है। वही केसीआर, जब अपने ऊपर बात आती है| जब विपक्षी कांग्रेस पार्टी तेलंगाना की कांग्रेस पार्टी मजबूती से उनका विरोध करती है, बिना कागज के, बिना वारंट के, बिना एफआईआर के बिना कोई एक, इतना कागज भी नहीं, रेड डाल देती है। फर्क क्या है, मोदी जी में और केसीआर में। आजकल वो भी नई-नई टोपियां लगा कर आ रहे हैं। आज हमने देखा एक काऊ-बॉय हैट पहनकर आए।


कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘‘ये क्या माहौल इस देश का बनता चला जा रहा है? अगर सरकार, चुनी हुई सरकार काम नहीं कर रही, तो विपक्ष का एक कर्तव्य है जो रेवंत रेड्डी जी और तेलंगाना कांग्रेस कमेटी बहुत बखूबी निभा रही है कि वो आवाज उठाएं। सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनेंगे, कैरीकेचर (caricature) भी बनेंगे, कार्टून भी बनेंगे। आप इतना घबरा जाते हैं कि आप सीधा रेड डाल देंगे, कंप्यूटर उठा कर ले जाएंगे। 50 कंप्यूटर उठा कर ले जाना, बड़े नेता, जितने हमारे तेलंगाना में है, उनको गिरफ्तार कर देना। ये लोकतंत्र का गला घोंटने से कम नहीं माना जाएगा।



जुड़वा भाई है PM मोदी और KCR 

तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा-  आप लोगों को जानकारी है कि 8 साल से नरेन्द्र मोदी जी और कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव जी एक ही साथ में राष्ट्रीय सरकार और प्रदेश सरकार चलाते गए। नोटबंदी, ट्रिपल तलाक, 370, प्रेसीडेंट इलेक्शन, वाइस प्रेसीडेंट इलेक्शन, सब सारे साथ में थे, जुड़वा भाई....जैसे सिक्का है, हैड एंड टेल जैसे दोनों मिलकर प्रदेश और राष्ट्रीय सरकार चलाए। आज जो एंटी इनकम्बेंसी तेलंगाना प्रदेश सरकार के खिलाफ नरेन्द्र मोदी और केसीआर दोनों मिलकर कैसे लोगों को उल्लू बनाकर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। तमाम जानकारी है तेलंगाना जनता में। इसलिए तेलंगाना जनता केसीआर सरकार को हटाने का मन बना लिया, लोग उनके खिलाफ बोलने लग गए। 


जैसे दिल्ली में गोदी मीडिया है, तेलंगाना में केसीआर ने सारे मीडिया को खरीद कर रखा है

हम लोग जितने भी भारत जोड़ो, वहाँ पर जो भी हम लोगों ने कार्यक्रम लिया, वो अच्छा सक्सेस हो रहा था। साथ-साथ जैसे दिल्ली में गोदी मीडिया है, वहाँ पर सब सारे मीडिया को केसीआर ने खुद ने खरीदा है। जो भी इलेक्ट्रोनिक, प्रिंट मीडिया है, सब केसीआर परिवार ने खरीद कर रखा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी, सरकार के फेल्योर और केसीआर करप्शन के बारे में भी हम लोगों ने सोशल मीडिया में पोस्टिंग किया|


अबकी बार लिकर सरकार

रेवंत रेड्डी ने कहा कि, ‘‘KCR ने ये नारा दिया, अबकी बार किसान सरकार । हमें बोले केसीआर और उनकी बेटी जिस पर दिल्ली में लिकर स्कैम (दिल्ली शराब घोटाला) का आरोप लगा हुआ है, अबकी बार लिकर सरकार, क्योंकि केसीआर को बहुत प्यारी चीज है, लिकर। सबको जानकारी है तेलंगाना में लोगों को और इसलिए उसमें जब तेलंगाना सरकार बनी थी, तलंगाना सरकार की इंकम - शराब पर 10,500 करोड़ की आय, आज आय बढ़कर 36,000 करोड़ हो गई है, मतलब इसे किसी भी चीज़ की तरह बढ़ा दिया गया है।



कांग्रेस सांसद ने कहा कि, ‘‘अभी तेलंगाना से लेकर दिल्ली तक पहुंच गई लिकर, बिजनेस या इनवेस्टमेंट । इसलिए हम लोग, सीधा-सीधा हम ही बोल रहे हैं। हमारे कांग्रेस वार रूम में सोशल मीडिया पोस्टिंग नहीं है। कांग्रेस पार्टी, हम जिम्मेदारी से, पीसीसी अध्यक्ष और पार्लियामेंट मेंबर होते हुए मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं केसीआर के ऊपर अबकी बार अगर केसीआर को मौका मिला तो लिकर सरकार बनेगी या तेलंगाना में या देश में। तो इसमें हम सीधा आरोप लगा रहे हैं केसीआर के खिलाफ ।


बिना किसी प्रोसिजर के रात में बिना ड्रेस के पुलिस कांग्रेस वॉर रूम में घुस गई 

सोशल मीडिया में पोस्टिंग से सरकार गिराने के उसमें इल्जाम ऐसा है कि पुलिस ये मीडिया को लीक दे रहा है कि सरकार गिराने के लिए कुछ कॉन्सिपेरेसी चल रहा है, इसलिए हमने हमला किया। अरे भाई अगर हमला करना है, अरेस्ट करना है, कुछ भी, ड्यू प्रोसेस, प्रोसिजर तो फॉलो करो, पहले आपको कंपलेंन मिली। किसने कंपलेन की, कंपलेन के बाद एफआईआर बनाओ। एफआईआर नहीं बनाई, एफआईआर के बाद नोटिस देना, उसके बाद सर्च वॉरंट लेकर कांग्रेस वार रूम में घुसो । बिना कोई प्रोसिजर रात के टाईम में,जहां लड़कियां काम कर रही थीं। तो सीधा-सीधा 200 पुलिस लोग, सादा वर्दी में अगर ड्रैस में रहता, तो हम जानकारी कर सकते हैं ये पुलिस है।  वहाँ पर हमारे फॉर्मर मिनिस्टर, फॉर्मर एमपी, कांग्रेस नेतागण वहाँ पर गए, सबको पुलिस ने उठाया। 


 ICE की तरह मॉडल इस्तेमाल कर रहे केसीआर 

कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी ने कहा कि, ‘‘तो बीआरएस का मतलब बिहार राज्य समिति बनाना चाह रहे हैं तेलंगाना में, हमें तो पता नहीं। ये तरीका हरगिज़ कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। केसीआर, अगर नरेन्द्र मोदी का मॉडल तेलंगाना में इस्तेमाल करने के लिए, क्योंकि नरेन्द्र मोदी का मॉडल है ICE,;   ICE का मतलब - इंकम टैक्स, सीबीआई, ईडी, NICE का मतलब -नारकोटेक्स, इंकम टैक्स, सीबीआई और ईडी ।



 'आइस' वाला, 'नाइस' वाला मामला तेलंगाना में नहीं चलेगा

रेड्डी ने कहा कि, ‘‘ये 'आइस' वाला, 'नाइस' वाला मामला तेलंगाना में नहीं चलेगा। इसीलिए हम लोग सीधा-सीधा केसीआर को जो बीआरएस ऑफिस अभी दिल्ली में आज शुरु किया, मेरा अच्छा मित्र अखिलेश यादव और कुमारस्वामी ये सब सारे लोग भी हाजिर हुए, मेरी उन लोगों से भी गुजारिश है, आपके साथी क्या कर रहे हैं, जानकारी लो। अपना दोस्त भी खराब निकला, हमारे ऊपर भी उसका असर पड़ेगा। अखिलेश यादव जी और कुमारस्वामी जी, आप जिसके साथ जुड़ना चाह रहे हैं, वो आदमी ठीक नहीं है, खराब है। वो लिकर वाला है, दारु वाला है और करप्ट भी है। बहुत सारे चार्जेस हैं। ऐसे आदमी से जुड़ने से कुछ होने वाला नहीं है। ऐसे आदमी से जुड़ो मत, उनके खिलाफ लड़ना है।




तेलंगाना कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं, ये कांग्रेस वॉर रूप के ऊपर हमला

रेवंत रेड्डी ने कहा कि, ‘‘कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को, हमने Even एडजर्नमेंट मोशन दिया पार्लियामेंट में और कमिशनरेट, वहाँ पर जो कमिशनरेट के सामने हमने डिमोन्स्ट्रेट किया और मंडल लेवल पर पर भी एजिटेशन किया। अगर हमारे बंधुओं को, जो 5 लोगों को उठाकर लेकर गए ऑफिस से, अभी तक अरेस्ट दिखाया नहीं। वो लोग कहाँ है, पता नहीं। हेबियस कॉर्पस भी हम लोगों ने तेलंगाना हाईकोर्ट में फाइल किया। 



आगे इनका अगर सरकार सही तरीके से ड्यू प्रोसेस और प्रोसीजर को फॉलो नहीं करती है, तो तेलंगाना कांग्रेस इस मुद्दे को यहाँ पर छोड़ने वाली नहीं है, आगे मैदान में सड़क पर जाएंगे, संसद से सड़क तक हम लोग केसीआर के खिलाफ़ लड़ेंगे, आपको भी साथ देना है, क्योंकि ये मुद्दा कोई किसी के प्राईवेट ऑफिस के ऊपर हमला नहीं है, कांग्रेस वॉर रूप के ऊपर हमला है। 



ऑफिस के ऊपर आधी रात को हमला करना, 50 कम्प्यूटर उठाना, डेटा चोरी करना ठीक नहीं

प्रिंसीपल अपोजीशन पार्टी, वहाँ पर ऑपरेशन चल रहा है, भारत जोड़ो का, जहाँ पर ऑपरेशन चल रहा है, कर्नाटक चुनाव का, जहाँ पर ऑपरेशन चल रहा है, तेलंगाना के बारे में। जो डाटा चोरी किया है, ये कोई मामूली बात नहीं है। सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करे, तो केस बनाओ। चाहे तो कोई सेक्शन अट्रैक्ट हुए तो आप अरैस्ट करो, मगर 50 कम्प्यूटर उठाना, डेटा चोरी करना, ऑफिस के ऊपर आधी रात को हमला करना, ये ठीक नहीं है। हम लोग इसको जैसा मुंह तोड़ जवाब देना है, हमें पता है, केसीआर साहब को मुंह तोड़ जवाब देंगे।



लोकसभा में हमने प्रस्ताव दिया,लेकिन  स्पीकर ने अनुमति नहीं दी, क्योंकि BJP- TRS की जोड़ी है...

एक प्रश्न पर कि आप कह रहे हैं, कि 5 दिन हो गए हैं और अभी तक कोई एफआईआर नहीं हुई है, संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, क्या आप इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे, श्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि यस, आज हमारे मणिकम टैगोर जी, मेरे सहयोगी ने स्थगन प्रस्ताव दिया है| स्पीकर साहब ने अलाऊ नहीं किया, क्योंकि उनकी जोड़ी है न, उनको दिक्कत होगी। उनके जुड़वा भाई के खिलाफ़ कुछ भी आया, भारतीय जनता पार्टी की सरकार मौका नहीं देगी। हम दूसरे प्लेटफार्म में उठाएंगे या जीरो आवर या अदर कुछ अपॉर्चुनिटी मिले, बराबर इन मुद्दों को हम पार्लियामेंट में उठाएंगे।


केसीआर के साथ में नहीं नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री रेड्डी ने कहा कि हमारा ऐसा रहता है कभी जेल में विजिट पर गए, मर्डर केस वाले से भी मिलते हैं, इसका मतलब उनसे जुड़कर काम करते नहीं। तो नितीश कुमार को वहाँ पर केसीआर साहब बिहार में गए, तो मिले होगें, क्योंकि उनके साथ पार्लियामेंट में भी थे, इनकी नीयत कितनी बदली उनको पता नहीं है, न । आगे हम नितीश साहब को भी दिखाएंगे कि इनकी नीयत क्या है, इसीलिए आज की तारीख में नीतीश साहब उनके साथ में नहीं हैं।


केसीआर के परिवार में ज्यादा लोग हो गए हैं, बांटने में दिक्कत हो रही है

एक अन्य प्रश्न पर कि कोई पार्टी अपनी पार्टी का नाम बदल दे, ऐसा अक्सर देखा नहीं जाता है, क्या आपको लगता है कि ये जो केसीआर है, इनकी एंटी इंकम्बेंसी है, इससे पॉलिटिकली लोगों की टेंशन को डायवर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, श्री रेड्डी ने कहा कि उनकी तो सेंटिमेंटल वैल्यू है। मतलब तेलंगाना का नाम मिटाना चाह रहे हैं, जिस नाम से वो कुर्सी पर बैठे हैं। उनका पर्पस पूरा हो गया, आगे उनको तेलंगाना क्षेत्र से कोई फायदा होने वाला नहीं है या बिजनेस या पॉलिटिकली । इसलिए अभी तेलंगाना से उनका जैसे छोटी कम्पनी कभी-कभी प्राईवेट लिमिटेड बनाती हैं, प्राईवेट लिमिटेड को कभी-कभी लिमिटेड कम्पनी भी बनाते हैं। उनके परिवार में ज्यादा लोग हो गए हैं, बांटने में दिक्कत हो रही है, इसीलिए प्राईवेट कंसर्न कंपनी से अभी प्राईवेट लिमिटेड बना रहे हैं, बांटने के लिए। इसीलिए बेटा नाराज होकर आज हाजिर नहीं हुआ।


बेटी के साथ दिल्ली आ गए केसीआर, बेटा नाराज हो गया

बेटी को साथ में लेकर दिल्ली आ गए केसीआर साहब, बेटा नाराज हो गया। अगर आने वाले दिनों में तेलंगाना यदि बेटे को हैण्डओवर कर दिया तो बेटे को दिक्कत होगी, इसीलिए आज तारक रामाराव जी भी वहां पर हाजिर नहीं हैं, वो हैदराबाद में बैठे हुए हैं नाराज होकर । बाप से नाराज होकर वो हैदराबाद में बैठा है कि बेटी को दिल्ली साथ में लेकर इनोग्युरेशन में जो ऑफिस का कार्यक्रम है। इसका मतलब परिवार में बाँटने के लिए कोशिश कर रहे हैं, प्राईवेट लिमिटेड बनाकर, मेरे ख़्याल से वो कामयाब नहीं होगें। नाम बदलने से डीएनए नहीं बदलेगा। प्लास्टिक सर्जरी से कोई फायदा नहीं, डीएनए बदलना है।


प्लास्टिक सर्जरी से, शक्ल बदलने से आदमी की सोच नहीं बदलेगी

केसीआर का डीएनए सबको पता है। प्लास्टिक सर्जरी से, शक्ल बदलने से आदमी की सोच नहीं बदलेगी। जो पॉलिटिकल पार्टी का नाम बदलने से इनकी सोच या इनकी एप्रोच नहीं बदलेगी। इनकी एप्रोच के बारे में पूरे हिन्दुस्तान को पता है, केसीआर कैसे आदमी है, क्या करने वाले हैं। 8 साल मौका दिया तो तेलंगाना में क्या नहीं किया- कितना लूटा, कितना बाँटा, सब पता है, सब लोगों को।



हमारे साथ में जो काम करेगा, उनके साथ हम जुड़कर काम करेंगे: रेड्डी

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री रेड्डी ने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूं, हर आदमी अपने-अपने तरीके से सोचता है। कांग्रेस पार्टी की कुछ एप्रोच होगी, सोच होगी। जहां तक कांग्रेस पार्टी का रास्ता है, एनटी टीआरएस, एनटी चंद्रशेखर राव, नाम कुछ भी बदलने दो, आज तो भारत राष्ट्र समिति बनाई, कल के दिन, और अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्र समिति कुछ भी बनाए, हमको कोई दिक्कत नहीं है। मगर केसीआर से कोई लेना-देना नहीं है। तो बाकी की पार्टी उनकी मर्जी, उस पार्टी की फिलॉसोफी, आईडियालॉजी को हम डिक्टेट नहीं कर सकते हैं। हमारे टर्मस में, हमारे साथ में जो काम करेगा उनके साथ कांग्रेस पार्टी जुड़कर काम करेंगे।



एक अन्य प्रश्न पर कि जो ग्रांड अलायंस की बात हो रही है, इस पर क्या कहेंगे, श्री रेड्डी ने कहा कि,''यह बहुत प्रारंभिक चरण में है। मैं इसके लिए अधिकृत व्यक्ति नहीं हूं...


 BRS थोड़े दिनों में, VRS होने वाला है

एक अन्य प्रश्न पर कि जो ग्रांड अलायंस की बात हो रही है, उसमें क्या केसीआर की भूमिका होगी, श्री पवन खेड़ा ने कहा कि आप लोगों ने हमसे ज्यादा सावन देखे हैं। रुक जाईए अभी, इतनी जल्दबाजी क्यों करते हो। अभी कई बातें आएंगी, कई फार्मूलेशन्स आएंगे। मोदी जी भी कुछ लोगों को सलाह दे देते हैं। आज जो हुआ, वो मोदी जी की सलाह पर बीआरएस बन गया। ये बीआरएस थोड़े दिनों में, वीआरएस होने वाला है- वालेंटरी रिटायरमेंट स्कीम |



एक अन्य प्रश्न पर कि 2024 में जो समीकरण की बात चल रही है, उस पर क्या कहेंगे, श्री खेड़ा ने कहा कि समीकरण तो अभी कई बनेंगे बिगड़ेंगे। वो हम बात करते रहेंगे, लेकिन आज जो बीआरएस बना है, उसका नामकरण इस मंच से हमने किया है। वो वीआरएस होने वाला है, KCR साहब का भी, उनकी पार्टी का भी ।



 केसीआर तेलंगाना में ''पुलिस, सायबर पुलिस और एसीबी' का दुरुपयोग करते हैं

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री खेड़ा ने कहा कि रोल मॉडल तो वही दिखते हैं। मैंने आपको बताया आज उनकी टोपी, ऑफिस में काऊ-बॉय टोपी, ये तो मोदी जी को उनसे सीखना चाहिए, मोदी जी, ऑफिस में तो शायद नहीं पहनते होंगे। फिर अगर मोदी जी पर आरोप हम बार-बार लगाते हैं और सही लगाते हैं कि वो एजेंसीज का दुरुपयोग करते हैं- सीबीआई, ईडी और इंकम टैक्स । वही काम केसीआर तेलंगाना में करते हैं- पुलिस, सायबर पुलिस और एसीबी । तो देखिए आप बिल्कुल बराबरी, कॉम्पटीशन चल रही है या जुगलबंदी चल रही है, ये हम नहीं जानते, ये आप लोग ज्यादा अच्छी तरह जानते होंगे।



रैली करना....लोगों का आना.  यह चुनाव की प्रारंभिक प्रक्रिया है...

एक प्रश्न पर कि आपकी रैली अच्छी होती है, लेकिन आप इलेक्शन हार जाते हैं, क्या कारण है, श्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि ये ऐसी चीज है, कि रैली करना, लोगों का आना, हड़ताल करना, यह चुनाव की प्रारंभिक प्रक्रिया है। यह दिन का अंत नहीं है। क्योंकि पहले सरकार के खिलाफ़ जो माहौल बनाने का काम है, जब जनरल इलेक्शन आएगा, तब कौन सी सरकार बनाने का लोग मन बनाएंगे। बाय- इलेक्शन कभी भी होता है एक मुद्दे पर, कोई आदमी मर गया तो, नहीं तो किसी ने रिजाइन किया तो यह बहुत समान है। 



मैं रिकॉर्ड पर quote करना चाहता हूं...2001 में केसीआर साहब जब एमएलए थे, डिप्टी स्पीकर थे, रिजाइन किया, सिद्दिपेट से । तब राजशेखर विपक्ष के नेता थे. सीएलपी लीडर थे। वो चुनाव केसीआर साहब जीत गए|  2004 में 250 सीट जीतकर हमारे कांग्रेस परिवार ने सरकार बनाई। तेलंगाना में हमेशा ऐसी आदत है।



 Even 2017-18, आंध्र प्रदेश में नांदयाल तेलुगु देशम पार्टी 30,000 + मेज्योरिटी से जीता हुआ है, मगर 2019 जनरल इलेक्शन में जगन मोहन रेड्डी, आउटऑफ 175, 151 सीट्स जीतकर सरकार बनाई। अभी बाय- इलेक्शन, जनरल इलेक्शन के ऊपर कोई रिफ्लेक्शन नहीं है, तेलगू स्पीकिंग स्टेट्स में, नॉर्थ इंडिया में क्या होता है, मुझे पता नहीं, मगर वहाँ पर जो आदमी मरे, या कोई आदमी रिजाइन करे, वो मामले पर बाय- इलेक्शन चल रहा है। तो जो लोग आ रहे हैं, मीटिंग सक्सेस हो रही है, यह कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों का प्रारंभिक चरण है|



सुशील मोदी कहता है कि 2000 से तो ब्लैक मनी आ रही है

श्री रघुराम राजन के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री खेड़ा ने कहा कि भाजपा भूल जाती है कि पिछले 8 साल से सत्ता में वो खुद हैं। 8 साल की अपनी गलतियाँ, नोटबंदी क्या रघुराम राजन जी की सलाह से की थी ? 2,000 रुपए का नोट मोदी जी लाए। छोटा मोदी, सुशील मोदी कहता है कि 2,000 से तो ब्लैक मनी आ रही है। ये क्या रघुराम राजन जी की सलाह पर था। आज तो रघुराम राजन जी आए हैं। थोड़े दिन पहले कर्नाटक में रामदास जी आए थे। कई लोग आना चाहते हैं, भारत जोड़ो यात्रा में, अलग-अलग क्षेत्रों के लोग। फिल्म इंडस्ट्री के लोग, माफ कीजिएगा, वरिष्ठ पत्रकार भी हिम्मत जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, हम not as journalists, हम साथ में चलना चाहते हैं। आपके अपने कॉसेस पर ये लोग आना चाहते हैं। स्पोर्ट्समैन आना चाहते हैं। लेखक आना चाहते हैं, धीरे-धीरे सबकी हिम्मत भी आ रही है, बाकी लोगों की कि वो आएं। आज रघुराम राजन पर जो हमला बोल रहे हैं, वो पहले अपने गिरेबां में झांककर देखें कि 8 साल में उन्होंने इस देश की अर्थव्यवस्था को कहाँ से कहाँ पहुंचा दिया है।



भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी घबराई हुई है

एक अन्य प्रश्न पर कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस शासित राज्यों से गुजर रही है, क्या आपने कुछ कागज पर अपडेट लिया है, इसको लेकर, श्री खेड़ा ने कहा कि भाजपा एक सर्वे करवा रही है। भारत जोड़ो यात्रा किसी राज्य में घुसती है, तब क्या सेंटिमेंट हैं, जब वो उस राज्य में चल रही होती है, तब क्या सेंटीमेंट हैं और जब निकल जाते हैं, तब क्या सेंटिमेंट होते हैं और मैं आपको बाद में बता भी सकता हूँ कि कौन सी एजेंसी वो सर्वे कर रही है। अरे जब खर्चा वो कर रहे हैं, तो हमें क्या, हमें तो रिपोर्ट मिल ही जाएगी। जिसके पास पैसा है, उसको खर्च करने दीजिए। रेवंत जी इस पर कुछ और बताना चाहेंगे, आपको। सेंटिमेंट एनालिसिस बीजेपी करवा रही है, इतने घबराए हुए हैं कि किस राज्य में भारत जोड़ो यात्रा का क्या प्रभाव पड़ता है। रेवंत जी आपको इसके बारे में कुछ और कहना चाहते हैं।



श्रीवंत रेड्डी ने जोड़ा कि इसके बारे में कांग्रेस पार्टी से जानकारी करने से पहले राहुल गांधी जी का साउथ इंडिया में कन्याकुमारी से लेकर तेलंगाना से पार नवम्बर 8 को किया था, 5 प्रदेशों में, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना । ये नवम्बर, 8 तारीख को खत्म हो गया । नवम्बर 11 और 12 तारीख में नरेन्द्र मोदी जी गुजरात चुनाव छोड़कर, हिमाचल प्रदेश चुनाव छोड़कर दिल्ली म्युनिसिपल चुनाव छोड़कर आए थे, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक। किसलिए? अगर भारत जोड़ो का असर साउथ इंडिया में नहीं होता तो चुनाव छोड़कर नरेन्द्र मोदी जी ने 2 दिन लगातार आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना, तमिलनाडु एवं कर्नाटक में पर्यटन किया। इसका मतलब नरेन्द्र मोदी जी को पता है, भारत जोड़ो में क्या हो रहा है। हिंदुस्तान को जोड़ने के लिए ये पदयात्रा कितनी कामयाब हुई है।



एक अन्य प्रश्न पर कि राजीव गांधी जी के समय में वोट डालने की उम्र 25 से 18 वर्ष की गई थी, ऐसी चर्चा आ रही है, पार्लियामेंट में प्राईवेट मेंबर बिल आया है कि वोट डालने की उम्र फिर से 18 से बढ़ाकर 21 की जाए, क्या कहेंगे, श्री खेड़ा ने कहा कि इस पर चर्चा होती रहनी चाहिए। लोगों के मन में अगर किसी के मन में ये विचार आया है, तो इसमें चर्चा करने में कोई आपत्ति नहीं है। हमारी पार्टी भी इस पर अगर सही वक्त जब आएगा, तब चर्चा करेगी और आपसे भी हम साझा करेंगे, क्या निर्णय होता है, हमारा; क्या निष्कर्ष निकलता है, उस चर्चा का ।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन