Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पुलवामा में हमारे सैनिकों की हत्या देशांतर्गत राजनैतिक षड्यंत्र था',बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए बहाया था 40 जवानों का खून: शिवसेना

  • by: news desk
  • 22 January, 2021
पुलवामा में हमारे सैनिकों की हत्या देशांतर्गत राजनैतिक षड्यंत्र था',बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए बहाया था 40 जवानों का खून: शिवसेना

नई दिल्ली:  रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी के व्हाट्सऐप चैट्स को लेकर शिवसेना ने बीजेपी और केंद्र की सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शिवसेना ने सामना में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, एक तो 'पुलवामा' में हमारे सैनिकों की हत्या, देश के अंदर रची गई राजनीतिक षड्यंत्र था| लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इन 40 जवानों का खून बहाया गया|  ऐसे आरोप उस समय भी लगे थे। अब अर्णब गोस्वामी की जो वॉट्सऐप चैट बाहर आई है, वह उन आरोपों को बल देने वाली ही है। सामना में शिवसेना ने कहा कि,''भारतीय जनता पार्टी अब हास्य-व्यंग्य का विषय बन गई है। रोज नए स्वांग-ढोंग रचकर जनता का मनोरंजन करने का प्रयोग वे करते ही रहते हैं, लेकिन उनके प्रपंची प्रयोग जनता को पसंद नहीं आते। 



सामना में शिवसेना ने कहा कि,''बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए लिखा है कि,''जो बीजेपी 'तांडव' के विरोध में खड़ी है, भाजपा भारत माता का अपमान करनेवाले उस अर्णब गोस्वामी के संबंध में मुंह में उंगली दबाकर चुप क्यों बैठी है? हिंदुस्थानी सैनिकों का व उनकी शहादत का अपमान जितना गोस्वामी ने किया है, उतना अपमान पाकिस्तानियों ने भी नहीं किया होगा।




शिवसेना ने कहा कि,'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी समेत सुशीलकुमार शिंदे, सलमान खुर्शीद और गुलामनबी आजाद ने भी बुधवार को पत्रकार परिषद में इस पूरे मामले की जांच कराने व ‘सरकारी गोपनीयता अधिनियम’ के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। पूरे मामले को देशद्रोह ही बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे को संसद सत्र में उठाने के संकेत भी दिए हैं।




अरनब गोस्वामी के व्हाट्सऐप चैट्स को लेकर शिवसेना ने कहा कि,''इस प्रकरण में जो सच्चाई है, उसे सरकार को बाहर लाना चाहिए। एक तो ‘पुलवामा’ में हमारे सैनिकों की हत्या यह देशांतर्गत राजनैतिक षड्यंत्र था। लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इन ४० जवानों का खून बहाया गया, ऐसे आरोप उस समय भी लगे थे।




शिवसेना ने कहा कि,' अब अर्णब गोस्वामी की जो व्हॉट्सऐप चैट बाहर आई है, वह उन आरोपों को बल देनेवाली ही है। ऐसा कहने के कारण हैं। ये सब देखकर स्वयं भगवान श्रीराम भी अपना माथा पीट रहे होंगे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस पर ‘तांडव’ तो छोड़िए, भांगड़ा भी नहीं किया। राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित अनेक गोपनीय बातें गोस्वामी ने सार्वजनिक कर दीं, इस पर भाजपा ‘तांडव’ क्यों नहीं करती..? चीन ने लद्दाख में घुसकर हिंदुस्थानी जमीन पर कब्जा कर लिया। चीन पीछे हटने को तैयार नहीं, इस पर ‘तांडव’ क्यों नहीं होता...? गोस्वामी को गोपनीय जानकारी देकर राष्ट्रीय सुरक्षा की धज्जियां उड़ानेवाले असल में कौन थे, जरा पता चलने दो! गोस्वामी द्वारा ४० जवानों की हत्या पर आनंद व्यक्त करना, यह देश, देव और धर्म का ही अपमान है। ‘




शिवसेना ने कहा कि,;तांडव’ के निर्माता और निर्देशक के विरोध में भाजपा ने उत्तर प्रदेश और बिहार में अपराध दर्ज किए, यह अच्छी बात है पर जवानों की शहादत का अपमान करनेवाले गोस्वामी के विरोध में भी भाजपा इस तरह के अपराध जगह-जगह दर्ज करवाती है तो वे सच्चे मर्द। भारतीय जनता पार्टी द्वारा ली गई भूमिका पर आपत्ति जताएं, ऐसा कुछ नहीं है, लेकिन हिंदुत्व और भारत माता का अपमान केवल ‘तांडव’ तक ही सीमित नहीं है। 




शिवसेना ने आगेकहा कि,'' श्रीमान मोदी ये भगवान विष्णु के १३वें अवतार हैं, ऐसा भाजपा के प्रवक्ता द्वारा कहा जाना, यह ‘तांडव’ की तरह ही हिंदुत्व का अपमान है। यदि ‘तांडव’ सीरीज में कुछ आपत्तिजनक बातें होंगी और उसमें हिंदुत्व, हमारे देवी-देवताओं का अपमान होगा तो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मुद्दे पर कठोर कार्रवाई तो होगी ही। संक्षेप में कहें तो श्रद्धास्थान चाहे किसी धर्म के हों, उनके बारे में इस तरह के आपत्तिजनक शब्द कहना गलत ही है। ‘तांडव’ के किस दृश्य पर भाजपा को आपत्ति है और क्यों है, इस पर चर्चा करने में कोई दिक्कत नहीं है, पर अर्णब गोस्वामी के देशद्रोह के संबंध में चर्चा भी हुई तो पुलवामा हमले के शहीदों की आत्मा को शांति मिलेगी। पुलवामा हमले के संदर्भ में अर्णब का संवाद यह पाकिस्तानियों के लिए सहूलियतवाला ही है और इमरान खान इस पर प्रतिक्रिया दें, ये अलग ही विनिमय है। 




शिवसेना ने कहा कि,''भाजपा के कुछ नकबहों ने अब शगूफे छोड़े हैं कि अर्णब की गुप्त ‘चैट’ लीक होने के चलते मुंबई पुलिस पर कार्रवाई करो। अरे नकबहोेंं, तुम्हारे उस अर्णब ने देश की सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी ही सार्वजनिक कर दी, पहले उस पर बोलो। इसके उलट मुंबई पुलिस ने देश पर उपकार किया है। ये आस्तीन के सांप देश की नींव पर ही आ गए थे। उनका फन मुंबई पुलिस ने कुचला तो भाजपा के नकबहों को संताप क्यों हो रहा है? 




शिवसेना ने कहा कि,''हमें आश्चर्य होता है कि देश के तमाम तथाकथित राष्ट्रभक्त कहे जाने वाले मीडिया पर ये लोग खुद को देश का चौथा स्तंभ या जो कुछ समझते हैं! फिर उनमें से एक दीमक ने देश के चौथे स्तंभ को खोखला कर दिया, राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीयता सार्वजनिक कर दी, उसने देशद्रोह ही किया फिर भी ‘मीडिया’ शांत क्यों...? अब तक सुशांत, कंगना, ईडी, धनंजय मुंडे मामलों में चौबीसों घंटे बड़बड़ाने वाले अर्णब के देशद्रोही कृत्यों पर घृणा तो छोड़िए, लेकिन रोष तक न करें, तब दुख होता है। सौ ग्राम गांजा किसी के पास पकड़ा गया तो ‘तांडव’ करनेवाली मीडिया अर्णब के देशद्रोही कृत्यों पर ‘राष्ट्रीय बहस’ करने को तैयार नहीं। क्योंकि उन्होंने अपनी स्वतंत्रता और राष्ट्राभिमान किसी के चरणों में गिरवी रख दिया है। स्वतंत्रता की, राष्ट्रवाद की लड़ाई दूसरे लड़ें, ये मात्र राष्ट्र का चौथा स्तंभ बनकर घूमते फिरें! सब धंधा बन गया है, दोष आखिर किसे दें...? ‘तांडव’ शुरू है, ये चलता ही रहेगा!







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन