Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दु:ख

  • by: news desk
  • 09 January, 2021
गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दु:ख

नई दिल्ली: गुजरात के चार बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का शनिवार सुबह गांधीनगर में निधन हो गया है| वो 94 साल के थे| माधव सिंह सोलंकी को KHAM थ्योरी का जन्म दाता माना जाता है। साल 1980 में क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी और मुस्लिम इन चार वर्गों को एक साथ जोड़ा और भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की, और उनकी पकड़ गुजरात में काफी लंबे समय तक रही।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने माधव सिंह सोलंकी के निधन पर दु:ख जताया है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘श्री माधव सिंह सोलंकी एक साहसी नेता थे| उन्‍होंने दशकों तक गुजरात की राजनीति में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई|उन्‍हें समाज के लिए किए गए उनके मूल्‍यवान कामों के लिए याद किया जाएगा|उनके जाने से दुखी हूं.... उनके बेटे भरत सोलंकी जी से बात की और अपनी संवेदना प्रकट कीं.... ओम शांति|”



प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ''राजनीति से परे, श्री माधवसिंह सोलंकी जी को पढ़ने में मज़ा आया और वे संस्कृति के बारे में भावुक थे| जब भी मैं उनसे मिलता या उनसे बात करता, हम किताबों के बारे में चर्चा करते और वे मुझे हाल ही में पढ़ी जाने वाली एक नई किताब के बारे में बताते| मैं हमेशा हमारे बीच हुई बातचीत को संजोता रहूंगा|




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के दिग्गज नेता के निधन पर शोक जाहिर किया है| राहुल गांधी ने लिखा, ''माधवसिंह सोलंकी के निधन से दुखी हूं|कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा|उनके परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना|




कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने ट्वीट किया,‘‘ माधवसिंह सोलंकी के निधन से शोकाकुल हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। उन्होंने अपने कामों से लोगों के दिलों में जगह बनाई।’





माधव सिंह सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था| माधव सिंह सोलंकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता और भारत के पूर्व विदेश मंत्री थे। उन्होंने चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। उन्हें KHAM सिद्धांत के लिए जाना जाता था जिसके द्वारा वह 1980 के दशक में गुजरात में सत्ता में आए थे|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन