Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“आरोप गंभीर”: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, अब शुक्रवार को होगी सुनवाई

  • by: news desk
  • 25 April, 2023
“आरोप गंभीर”: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, अब शुक्रवार को होगी सुनवाई

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला रेसलर्स का प्रदर्शन  तीसरे दिन (मंगलवार को) भी जारी है| इस बीच, सुप्रीम कोर्ट महिला रेसलर्स की याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। कोर्ट ने कहा, 'पहलवानों ने याचिका में यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पर विचार किए जाने की जरूरत है।'



दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (सांसद) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों के संबंध में मामला दर्ज करने के लिए शीर्ष पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। अदालत ने आरोपों को 'गंभीर' बताते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया।


 वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने तत्काल सुनवाई के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) धनंजय वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं। "...पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोपों को देखें। ...यहां तक कि FIR दर्ज न करने के लिए पुलिस कर्मियों पर भी मुकदमा चलाया जा सकता है।”



सिब्बल ने कहा, "सात महिलाओं ने शिकायत की है और उनमें एक नाबालिग है। एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस अदालत के कानून का उल्लंघन किया गया।" सिब्बल ने तर्क दिया कि चूंकि मामला यौन उत्पीड़न से जुड़ा है, पुलिस मामला दर्ज करने के लिए बाध्य थी।



CJI ने कहा: “यौन उत्पीड़न के संबंध में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला पहलवानों  ने याचिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रहे है| अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी।”



WFI प्रमुख के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के वकील नरेंद्र हुड्डा ने कहा, 'हमने आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश मांगे। गंभीर आरोपों के बावजूद भी दिल्ली पुलिस इस केस में कोई FIR दर्ज़ नहीं कर रही थी। SC ने मामले को गंभीर पाया और दिल्ली सरकार एवं दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है|




हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक भी आज शाम तक जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं। 



WFI प्रमुख के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,अफसोस की बात है कि जिन खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है, वे धरने पर बैठे हैं। उनको न्याय मिलना चाहिए, अगर वे समर्थन मांगते हैं तो हम समर्थन भी देंगे। मैं खिलाड़ियों के हित में हूं, उनके हितों की लड़ाई लड़ता हूं किसी को ग़लत नहीं कहता हूं|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन