Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देश की बड़ी समस्या 'महंगाई', लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री 'मौन': संजय राउत

  • by: news desk
  • 07 May, 2022
देश की बड़ी समस्या 'महंगाई', लेकिन प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री 'मौन': संजय राउत

नई दिल्ली:   मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, देश की बड़ी समस्या महंगाई है लेकिन सत्ताधारी पार्टी के प्रमुक नेता प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री इस पर नहीं बोल रहे। उनके मुद्दे महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस है। सिलेंडर के दाम, बेराज़गारी कितनी बढ़ गई। यूक्रेन-रूस अपना देख लेंगे उस पर बात करने की ज़रूरत नहीं है| 



संजय राउत ने कहा,''घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े. दिल्ली में 14.2 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. नई दरें आज से लागू. घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़े थे|


https://www.thevirallines.net/business-news-lpg-cylinder-price-hike-domestic-lpg-cylinder-costlier-by-rs-50 


गौरतलब है कि,'आज यानी 7 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है| 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। बढ़े हुए दाम आज यानी 7 मई से लागू हो गए हैं|



इससे पहले, 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में में 22 मार्च 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई थी। तब कोलकाता में गैस सिलेंडर 976 रुपये में मिल रहा था।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन