Rishabh Pant Car Accident: गाड़ी चलाते समय सो गए थे क्रिकेटर ऋषभ पंत, मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया

नई दिल्ली: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रुड़की बॉर्डर के पास क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए कार हादसे में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ। ऋषभ पंत रूड़की की ओर से घर वापिस लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी में आग लग गई| जिसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं |
गंभीर रूप से घायल ऋषभ को दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है| BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्रिकेटर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
बताया जा रहा है, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ| वाहन में आग लगने के बाद बचने के लिए खिलाड़ी को कार का शीशा तोड़ना पड़ा| ऋषभ पंत के कथननुसार उनको झपकी आने से गाड़ी डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में आग लग गई|
दुर्घटना का वीडियो भी सामने आया है| वीडियो में पंत को खून से सने चेहरे के साथ देखा जा सकता है, जिसके चारों ओर एक खाली कपड़ा लिपटा हुआ है| सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैं कि पंत की कार कितनी रफ़्तार में रेलिंग से टकराई हैं| दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें अब देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर हरिद्वार (ग्रामीण) के SP स्वपन किशोर ने कहा,''क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ|
हरिद्वार (ग्रामीण) के SP स्वपन किशोर ने कहा,''एक CCTV वीडियो की बात सामने आ रही है। हमें सूचना मिली है कि ये उपरोक्त घटना का ही CCTV है। अभी इस संबंध में और जानकारी एकत्रित की जा रही है। सभी संभावित पहलुओं से घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है|
ऋषभ का सामान लूटने की खबर बिल्कुल गलत
हरिद्वार के SSP अजय सिंह ने कहा,'ऋषभ पंत को समय से मैक्स अस्पताल शिफ्ट कराया गया था, प्राथमिक जानकारी मिली कि उन्हें कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं, फिर भी उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। कुछ चैनल और पोर्टल पर बताया जा रहा कि ऋषभ के कुछ सामान लूट लिए गए हैं जबकि ये कथन बिल्कुल गलत हैं|
ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं... दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया, पैर और पीठ पर घिसने की चोट आई
BCCI ने बताया,'' ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उसकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और पीठ पर घिसने की चोट आई है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है| उन्हें कितनी चोट आई हैं उसका पता लगाने के लिए वह MRI स्कैन कराएंगे और आगे के उपचार की तैयारी करेंगे। BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है|
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
