Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

देश में सरकारी तालिबानों का हो चुका कब्ज़ा: किसानों पर लाठीचार्ज पर फूटा राकेश टिकैत का गुस्सा, बोले- खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा

  • by: news desk
  • 29 August, 2021
देश में सरकारी तालिबानों का हो चुका कब्ज़ा: किसानों पर लाठीचार्ज पर फूटा राकेश टिकैत का गुस्सा, बोले- खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा

 नई दिल्ली:  हरियाणा में किसानों पर हुई "बर्बरता" पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का गुस्सा फूट पड़ा है।भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध जताया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में सरकारी तालिबानों का कब्जा हो चुका है।



रविवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ,''देश में अब सरकारी तालिबानों का कब्जा हो चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों पर लाठीजार्च करने वाले पुलिसकर्मियों को तालिबानों के कमांडर ने आदेश दिया है।



करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में सरकारी तालिबानों का कब्ज़ा हो चुका है। देश में सरकारी तालिबानों के कमांडर मौज़ूद है। इन कमांडरो की पहचान करनी होगी। जिन्होंने आदेश दिया सर फोड़ने का वहीं कमांडर है। 


राकेश टिकैत ने कहा कि,''हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का व्यवहार जनरल डायर जैसा है। जो अत्याचार हरियाणा पुलिस ने किसानों पर किया वह बर्दाश्त नही हो सकता.... किसान सबका हिसाब करेगा|



आपको बता दें कि ,''हरियाणा में पुलिस ने शनिवार को किसानों पर लाठीचार्ज किया। हरियाणा में पंचायत और निकाय चुनावों की तैयारियों पर मंथन करने के लिए करनाल में प्रस्तावित भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक का विरोध करने पर किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है।  करनाल में घरौंडा के पास बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों पर लाठियां भांजी। लाठीचार्ज में कई किसानों के सिर फूटे और खून बहा। वहीं पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए किसान खेतों में भाग गए। 



किसानों का सीधे सिर फोड़ देना, अरबपति मित्रों के सामने सर झुकाकर सारी संपत्तियां भेंट कर देना, ....अंत तो जनरल डायर के अहंकार का भी हुआ था और भाजपा की अहंकारी सत्ता का....:किसानों पर लाठीचार्ज पर प्रियंका गांधी


https://www.thevirallines.net/india-news-priyanka-gandhi-slams-bjp-govt-over-brutal-brutal-baton-charged-on-farmers-in-haryana


इस टकराव में करीब 20 किसान घायल हो गए। जिसमें से चार गंभीर हैं। घायलों को निजी अस्पताल व स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए ले जाया गया। लाठीचार्ज के दौरान वहां खड़े किसानों के वाहनों के शीशे भी टूट गए।


नौ घंटे तक नेशनल हाईवे बसताड़ा टोल पर चले इस घटनाक्रम में किसानों पर पुलिस ने चार बार लाठीचार्ज किया और उन्हें हाईवे से खदेड़कर खेतों की ओर दौड़ा दिया। इस दौरान पुलिस ने करीब 30 प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में भी लिया। उधर, डीसी निशांत कुमार यादव का दावा है कि कुछ पुलिस वाले भी चोटिल हुए हैं। इस टकराव के दौरान माहौल देरशाम तक पूरी तरह तनाव ग्रस्त रहा।



'किसानों का सर फोड़ देना'..लिखित में बता रहा हूं , करनाल के DM का वीडियो वायरल, भड़के BJP सांसद वरुण गांधी, बोले -...यह अस्वीकार्य है..


https://www.thevirallines.net/haryana-news-karnal-dm-ordering-police-to-break-the-heads-of-farmers-video-viral-bjp-mp-varun-gandhi-condemned




किसानों के साथ जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही है खट्टर सरकार, किसानों का खून बहा रही है BJP सरकार : हरियाणा में किसानों पर पुलिस की 'बर्बरता' पर भड़की कांग्रेस


https://www.thevirallines.net/india-news-congress-attacks-bjp-govt-over-brutal-attack-on-farmers-in-haryana-says-khattar-govt-treating-farmers-like-general-dyer






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन