Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

GDP को लेकर IMF का ग्राफ शेयर कर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा, कहा-भाजपा के 6 साल की ठोस उपलब्धि, बांग्लादेश आगे निकलने के लिए तैयार

  • by: news desk
  • 14 October, 2020
GDP को लेकर IMF का ग्राफ शेयर कर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा, कहा-भाजपा के 6 साल की ठोस उपलब्धि, बांग्लादेश आगे निकलने के लिए तैयार

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के मामले में बांग्लादेश भारत को पछाड़ते हुए आगे निकलने को तैयार है|जीडीपी (GDP) को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है| 




कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि,'भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की 6 साल की ठोस उपलब्धि है कि बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार|




राहुल ने आईएमएफ के ग्राफ को शेयर करते हुए कहा है कि भारत और बांग्लादेश की 2020 की जीडीपी 1888 डॉलर होगी| साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बांग्लादेश की जीडीपी भारत से आगे निकल सकती है| राहुल गांधी ने एक खबर की ग्राफिक्स प्लेट साझा करते हुए ट्वीट किया है, "भाजपा के नफरत भरे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की 6 साल की ठोस उपलब्धि: बांग्लादेश भारत से आगे निकलने के लिए तैयार




अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)-वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) के मुताबिक, साल 2020 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति जीडीपी 4 फीसदी बढ़कर 1,888 डॉलर होने की उम्मीद है, जबकि भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 10.5 प्रतिशत घटकर 1,877 डॉलर रहने की उम्मीद है - जो पिछले चार वर्षों में सबसे कम है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन