Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“क्रूर कृत्य..”: जालोर में निर्दयी शिक्षक की क्रूरता पूर्वक पिटाई से मासूम बच्चे की मौत पर राहुल गांधी ने जताया दुख

  • by: news desk
  • 14 August, 2022
“क्रूर कृत्य..”: जालोर में निर्दयी शिक्षक की क्रूरता पूर्वक पिटाई से मासूम बच्चे की मौत पर राहुल गांधी ने जताया दुख

नई दिल्‍ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर जिले में शिक्षक की क्रूरता पूर्वक पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत पर दुख जताया है और शिक्षक की इस क्रूर कृत्य की भर्त्सना की है| बता दें कि जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव के एक निजी विद्यालय के दलित छात्र ने  विद्यालय के संचालक के मटके से पानी पी ली,  इसी को लेकर टीचर ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई| पुलिस ने पूरे मामले में एससी-एसटी एक्ट सहित हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है| आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है|



वहीं, घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने का ऐलान किया है| वहीं, पुलिस की ओर से मामले के त्वरित अनुसंधान और दोषी को जल्द सजा देने के लिए केस ऑफिसर स्कीम के तहत चलाने का फैसला किया गया है|



शिक्षक की क्रूरता पूर्वक पिटाई से हुई 9 साल के बच्चे की मौत पर दुःख जताते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,''जालौर में निर्दयी शिक्षक द्वारा एक मासूम दलित बच्चे को बुरी तरह पीटे जाने के बाद उसकी मृत्यु की घटना बेहद दुःखद है। मैं इस क्रूर कृत्य की भर्त्सना करता हूं। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।  आरोपी कठोर धाराओं के तहत गिरफ़्तार हो चुका है। उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।




गौरतलब है कि, घटना 20 जुलाई की सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव की है ,जहां प्राइवेट स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में मृतक इंद्र कुमार (9 साल) तीसरी कक्षा का स्टूडेंट था| स्कूल में आरोपी टीचर छैलसिंह (40 साल) पढ़ाता था| 20 जुलाई की सुबह करीब साढ़े दस बजे इंद्र कुमार ने स्कूल में रखी मटकी से पानी पी लिया। उसे नहीं पता था कि यह मटकी स्कूल के टीचर छैल सिंह के लिए रखी गई है। इससे सिर्फ छैल सिंह ही पानी पीते हैं।



घड़े से पानी पीने पर दलित छात्र का मर्डर: मटके से पानी पीने पर 9 साल के बच्चे को टीचर ने बेरहमी से पीटा 


इंद्र कुमार के पानी पीने के बाद छैल सिंह ने इंद्र को बुलाया उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जमकर पीटा। इतना पीटा की उसकी दाहिनी आंख और कान पर अंदरुनी चोटें आईं। पिटाई के बाद इंद्र की तबीयत खराब होने लगी तो उसे जालोर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए। जालोर से उसी दिन उदयपुर रेफर कर दिया गया था। यहां भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ दिनों बाद अहमदाबाद ले गए थे। यहां इलाज के दौरान शनिवार ,13 अगस्त 2022, सुबह करीब 11 बजे मौत हो गई।



बच्चे के पिता ने कहा, " मेरे बच्चे को उसने (शिक्षक) मटने से पानी पीने के लिए पीटा और जातिसूचक गालियां दीं|  पिटाई के कारण लड़के को ब्रेन हैमरेज हुआ| मैं उसे इलाज के लिए उदयपुर और फिर अहमदाबाद ले गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई| घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल और सीओ हिम्मत सिंह बच्चे के घर पहुंचे। मामले की जांच जालोर सीओ हिम्मत सिंह चारण को सौंपी गई है।



5 लाख का मुआवजा मिलेगा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि,'जालौर के सायला थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा मारपीट के कारण छात्र की मृत्यु दुखद है। आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या व SC/ST एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की जा चुकी है।मामले के त्वरित अनुसंधान एवं दोषी को जल्द सजा हेतु प्रकरण को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन