Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

पूरा का पूरा 'मीडिया' दो उद्योगपतियों के हाथ में है, ये दो उद्योगपति मोदी जी के लिए 24 घंटे काम करते हैं..मोदी जी इन उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे: राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 04 September, 2022
पूरा का पूरा 'मीडिया' दो उद्योगपतियों के हाथ में है, ये दो उद्योगपति मोदी जी के लिए 24 घंटे काम करते हैं..मोदी जी इन उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे: राहुल गांधी

 नई दिल्ली:  महंगाई और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल' रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) पर जमकर जमकर बोला| रैली में राहुल गांधी ने कहा कि, “देश की हालत आपको दिख रही है, जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है| नफरत डर का रूप है, जिसको डर होता है, सिर्फ उसके दिल में नफरत पैदा होती है। जो डरता नहीं है, उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है|



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, “हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है। किस चीज का डर- - भविष्य का डर - महंगाई का डर - बेरोजगारी का डर ये डर बढ़ता जा रहा है, इसके कारण हिंदुस्तान में नफरत बढ़ती जा रही है| , 'नफरत से लोग बंटते हैं, देश बंटता है, देश कमजोर होता है। बीजेपी-संघ के नेता देश को बांटते हैं, जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं, नफरत पैदा करते हैं|



पिछले 8 साल में हिंदुस्तान के गरीब आदमी को, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदार को नरेंद्र मोदी की सरकार ने क्या फायदा दिया? पूरा फायदा हिंदुस्तान के सिर्फ दो उद्योगपति उठा रहे हैं| आप बाकी उद्योगपतियों से भी पूछ लीजिए, वह भी आपको बताएंगे कि पिछले 8 साल में हमारा कोई फायदा नहीं हुआ, सिर्फ 2 व्यक्तियों का फायदा हुआ है|



राहुल गांधी ने कहा कि, “मीडिया देशवासियों को डराती है, इससे नफरत पैदा होती है। फिर बीजेपी पूरा का पूरा फायदा इन्हीं दो लोगों को दे रही है| नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, क्या नोटबंदी से गरीबों का फायदा हुआ? गरीबों की जेब से पैसा निकाला, गरीबों से कहा गया कि ये काले धन के खिलाफ लड़ाई है। फिर सरकार ने देश के बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया|



ये किसान का कर्ज माफ नहीं करेंगे, किसानों के खिलाफ 3 काले कानून लाएंगे। कहा गया कि ये 3 काले कानून किसानों के हित में हैं, तो फिर किसान सड़कों पर क्यों खड़ा है| ये 3 काले कानून किसानों के लिए नहीं थे, ये 3 काले कानून उन्हीं दो उद्योगपतियों के लिए थे। ये बात किसान समझ चुके थे, इसलिए हिंदुस्तान के किसान सड़कों पर आ गए और नरेंद्र मोदी को किसानों की शक्ति दिखा दी|



उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने GST को बदला, पांच अलग-अलग टैक्स थोपकर स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों पर जबरदस्त चोट मारी| आज देश अगर चाहे भी तो अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा। क्योंकि देश को रोजगार ये दो उद्योगपति नहीं देते हैं, देश को रोजगार स्मॉल-मीडियम बिजनेस, किसान देते हैं और इन लोगों की रीढ़ की हड्डी नरेंद्र मोदी जी ने तोड़ दी है|



आपको आज जो बेरोजगारी दिख रही है, वो आने वाले समय में और बढ़ेगी। आपको एक तरफ बेरोजगारी की चोट लग रही है और दूसरी तरफ महंगाई की|


कुछ आंकडें- - 2014 में LPG सिलेंडर ₹410 का था,  आज ₹1050

 -पेट्रोल ₹70 प्रति लीटर, आज तकरीबन ₹100 प्रति लीटर  

- डीज़ल ₹55 प्रति लीटर, आज ₹90 प्रति लीटर 

- सरसों का तेल ₹90 प्रति लीटर, आज ₹200 प्रति लीटर



राहुल गांधी ने कहा कि, “हिंदुस्तान के आम नागरिक बहुत मुश्किल में हैं, बहुत दर्द सह रहे हैं। जब विपक्ष इन बातों को संसद में उठाना चाहता है, तब मोदी सरकार विपक्ष को संसद में बोलने नहीं देती| उन्होंने कहा, 'यहां हमारे मीडिया के मित्र हैं, इनका काम जनता के मुद्दों को उठाने का होता है, मगर ये भी अपना काम नहीं करते हैं। ये अपना काम कैसे करेंगे, क्योंकि ये मीडिया भी उन्हीं दो उद्योगपतियों की मीडिया है| टीवी दो उद्योगपतियों का है, अखबार दो उद्योगपतियों के हैं। ये दो उद्योगपति नरेंद्र मोदी के लिए 24 घंटे काम करते हैं और नरेंद्र मोदी जी इन उद्योगपतियों के लिए 24 घंटे काम करते हैं|




पूरा का पूरा मीडिया उन्हीं दो उधोगपतियो के हाथ में है। सच कौन दिखाएगा ? ये दोनों प्रधानमंत्री जी के लिए काम करते है और मोदी जी इन दोनों के लिए काम करते है।इन दोनों के समर्थन के बिना मोदी जी प्रधानमंत्री नही बन सकते| मीडिया हमारा नही है। इसलिए विपक्ष के पास कोई रास्ता नही बचा।सिर्फ़ एक ही रास्ता बचा है कि सीधा जनता के बीच जाना पड़ेगा:राहुल गांधी







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन