Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“किसानों की आय दुगनी नहीं, कम हुई...”: किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने फिर बोला मोदी सरकार पर हमला

  • by: news desk
  • 08 January, 2023
“किसानों की आय दुगनी नहीं, कम हुई...”: किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने फिर बोला मोदी सरकार पर हमला

नई दिल्‍ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला| PM मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि,'' किसानों की आय दुगनी नहीं बल्कि किसानों की आय कम हुई।  किसानों को डेढ़ गुना MSP नहीं बल्कि महंगाई मिली| किसानों को कर्ज़माफी नहीं बल्कि कर्ज़माफी अरबपतियों को मिली। 



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया,''किसानों की आय दुगनी नहीं, कम हुई। 

किसानों को डेढ़ गुना MSP नहीं, महंगाई मिली। 

किसानों को नहीं, कर्ज़माफी बस अरबपतियों को मिली। 

उन्‍होंने कहा कि,प्रधानमंत्री ने काले कानून और निर्यात नीति को हथियार बना कर, किसानों पर चौतरफा आक्रमण किया। किसानों को पीछे छोड़ कर, भारत आगे नहीं बढ़ सकता।



इससे पहले , कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि,''छोटे व्यापार भारत में रोज़गार की रीढ़ हैं। सालों के अथक प्रयासों, योजनाओं और सुविधाओं से देश के मध्यम व लघु उद्योगों को इतना सशक्त किया गया था कि वह राष्ट्र की प्रगति के एक महत्वपूर्ण भागीदार बन सकें, और यह सम्भव भी हुआ।



उन्‍होंने कहा था कि,रोज़गार का 40%, GDP का 27%, निर्यात का 45% - ये छोटे उद्योगों का योगदान है भारत की अर्थव्यवस्था में। मगर, भाजपा सरकार की ग़लत जीएसटी, अनियोजित लॉकडाउन और नोटबंदी जैसी नीतियों ने देश की कई सालों की मेहनत पर पानी फेर दिया।



कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,''प्रधानमंत्री ने जीएसटी और नोटबंदी का इस्तेमाल नीति की तरह नहीं, हथियार की तरह किया है, भारत की रोज़गार बनाने वाली मशीन को तबाह करने के लिए, छोटे व्यापारों को चोट पहुंचा कर अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किया। उन्‍होंने कहा कि,''आज, भारत के व्यापारी परेशान हैं और इसलिए उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में वो उम्मीद की किरण दिख रही है, अपना दुःख बयान करने के लिए, भाजपा सरकार की दुर्नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए। अपनी मेहनत से बनाए व्यवसाय की ख़ातिर, सरकार से इंसाफ लेने के लिए।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन