Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मोहन भागवत के 'चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-सच जानते हैं सिर्फ इसका...

  • by: news desk
  • 25 October, 2020
 मोहन भागवत के 'चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की' वाले बयान को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा-सच जानते हैं सिर्फ इसका...

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत के 'चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है और अभी भी हमारी सीमाओं का अतिक्रमण कर रहा है' वाले बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है| मोहन भागवत के बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि,''अंदर ही अंदर मोहन भागवत सच जानते हैं। सिर्फ इसका सामना करने से मोदी मोदी सरकार डरती है।



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया,'''अंदर ही अंदर श्री भागवत सच जानते हैं। वह सिर्फ इसका सामना करने से डरते है| राहुल गांधी ने कहा कि,''सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने इसकी अनुमति दे दी है।




बता दें कि रविवार को विजयादशमी उत्सव के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि,'' पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे चीन भारत के क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहा है। चीन के विस्तारवादी व्यवहार से हर कोई वाकिफ है। चीन कई देशों-ताइवान, वियतनाम, यू.एस., जापान और भारत के साथ लड़ रहा है। लेकिन भारत की प्रतिक्रिया से पहली बार चीन घबराया|




भागवत ने कहा कि,''भारत के सुरक्षाबलों और नागरिक चीन के हमले के सामने दृढ़ता से खड़े थे, जो उनके दृढ़ संकल्प और वीरता को प्रदर्शित करता है। सामरिक और आर्थिक दोनों दृष्टिकोण से, चीन को एक अप्रत्याशित झटका मिला। हमें नहीं पता कि चीन कैसे प्रतिक्रिया देगा, इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन