Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लोकसभा में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- हम दो, हमारे दो’ की सरकार

  • by: news desk
  • 11 February, 2021
लोकसभा में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- हम दो, हमारे दो’ की सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और उनकी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा|  पीएम पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा,  सालों पहले फैमिली प्लानिंग का एक नारा था- हम दो, हमारे दो। जैसे कोरोना दूसरे रूप में आता है, वैसे ही ये नारा दूसरे रूप में आया है|अब चार लोग चला रहे हैं, उनका नारा है हम दो, हमारे दो। ‘हम दो, हमारे दो’ की सरकार!




किसान आंदोलन के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा,''यह किसानों का आंदोलन नहीं है, यह देश का आंदोलन है। किसान सिर्फ रास्ता दिखा रहा है। एक आवाज़ से पूरा देश 'हम दो हमारे दो' की सरकार के खिलाफ उठने जा रहा है। किसान एक इंच पीछे नहीं हटने वाला, किसान आपको हटा देगा। आपको क़ानून वापस लेना ही होगा|



राहुल गांधी ने कहा,''प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने ऑप्शन दिया है। हां, आपने तीन ऑप्शन दिये हैं। - पहला ऑप्शन- भूख - दूसरा ऑप्शन- बेरोजगारी - तीसरा ऑप्शन- आत्महत्या



 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,''पहले कानून का कटेंट है- कोई भी व्यक्ति देश में कहीं भी, कितना भी अनाज, सब्जी, फल खरीद सकता है। जितना भी खरीदना चाहता है, खरीद सकता है। अगर देश में अनलिमिटेड खरीदी होगी तो मंडी में कौन जाएगा|




राहुल गांधी ने कहा, आज हमारा देश रोज़गार पैदा नहीं कर सकता है, कल भी नहीं कर पाएगा, क्योंकि आपने (केंद्र सरकार ने) देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है...यह किसानों का नहीं, देश का आंदोलन है, जिसे किसान सिर्फ रास्ता दिखा रहा है, अंधेरे में टॉर्च दिखा रहा है| उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को 'हम दो, हमारे दो' के सिद्धांत पर चला रहे हैं| सरकार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि यह सिद्धांत हमारे सामने नोटबंद, गुड्स एंड सर्विस टेक्‍स (GST) और हाल के किसान कानून के रूप में सामने आया है, जिसके खिलाफ देशभर के किसान आवाज उठा रहे हैं|उन्‍होंने कहा कि,'' देश इस समय चार लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है-हम दो, हमारे दो|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन