Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने वाले प्रधानमंत्री को 'चीनी घुसपैठ' कैसे दिखेगी, 8 सालों से चीन के आगे नतमस्तक हैं मोदी जी: राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 12 August, 2022
चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने वाले प्रधानमंत्री को 'चीनी घुसपैठ' कैसे दिखेगी, 8 सालों से चीन के आगे नतमस्तक हैं मोदी जी: राहुल गांधी

नई दिल्‍ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘ चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने वाले प्रधानमंत्री को चीन की घुसपैठ कैसे दिखेगी! सच्चा देश भक्त वो है जो अपने देश पर कोई आंच न आने दे।सच्चा देशप्रेमी वो है जो देश के एक-एक इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए। सच्चा देशसेवक वो है जो अपनी मातृभूमि की गरिमा और शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो।  



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘चीन ने हमारे देश की सीमाओं पर कब्ज़ा करने की हिम्मत की है। सत्ता में आने से पहले, चीन को 'लाल आंख' दिखाने वाले प्रधानमंत्री जी, 8 सालों से चीन के आगे नतमस्तक हैं। प्रधानमंत्री के मुंह से चीन का नाम तक नहीं निकलता है।



राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ऐसे क्या कारण हैं कि जनता द्वारा चुने प्रधानमंत्री ने जनता के ही हित को सर्वोपरि न रखते हुए, चीन के मामले में चुप्पी साधने का निर्णय लिया?   ऐसे क्या कारण हैं कि तिरंगे के लिए, देश की शान, खादी को छोड़, उन्हें चीन से आयात किए polyester का सहारा लेना पड़ा?ऐसे क्या कारण हैं कि जब सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तब भारत का चीन से Import भी बढ़ रहा है?



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने  कहा, ‘प्रधानमंत्री जी को देश को संबोधित कर अपने कारण बताने चाहिए। हिंदुस्तान के मान के लिए प्रत्येक नागरिक उनका साथ देगा, पर तभी, जब बात भारत माता की होगी।



कांग्रेस की 17 अगस्त से देशभर में “महंगाई चौपाल”, 28 अगस्त को दिल्ली में “महंगाई पे हल्ला बोल” रैली 



अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें कर पीएम पद की गरिमा को गिराना बंद कीजिए, मोदी जी: राहुल गांधी


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन