जनता ‘अभिमन्यु’ नहीं...‘अर्जुन’ है, पीएम मोदी के चक्रव्यूह को तोड़कर हर अत्याचार का जवाब देगी: राहुल गांधी

नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बैंक खातों में ग्राहकों द्वारा न्यूनतम बैंलेंस नहीं रखने पर जुर्माना लगाने को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है| राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मित्रों के 16 लाख करोड़ माफ कर देने वाली सरकार बैंक ‘मिनिमम बैलेंस’ तक मेंटेन न कर पा ??हे गरीब भारतवासियों पर भारी जुर्माना लगा रहे हैं। उन्होंने इस "जुर्माना प्रणाली" को प्रधानमंत्री मोदी की "चक्रव्यूह" रणनीति का हिस्सा बताया, जिसका उद्देश्य आम आदमी पर बोझ डालना और उसका शोषण करना है।
राहुल गांधी ने कहा कि, “जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चक्रव्यूह तोड़ेगी तथा हर अत्याचार का जवाब देगी।” उन्होंने यह भी कहा कि, “जनता अभिमन्यु नहीं है, बल्कि अर्जुन है।”
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ नरेंद्र मोदी के अमृतकाल में आम भारतीयों की ‘खाली जेब’ भी काटी जा रही है। मित्र उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ माफ कर देने वाली सरकार ने ‘मिनिमम बैलेंस’ तक मेंटेन न कर पा रहे गरीब भारतवासियों से 8500 करोड़ रुपए वसूल लिए हैं।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘ ‘जुर्माना तंत्र’ मोदी के चक्रव्यूह का वो द्वार है जिसके ज़रिए आम भारतीय की कमर तोड़ने की कोशिश हो रही है। पर याद रहे भारत की जनता अभिमन्यु नहीं, अर्जुन है, वो चक्रव्यूह तोड़ कर आपके हर अत्याचार का जवाब देना जानती है।”
लोकसभा में एक लिखित जवाब में खुलासा किया गया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने वित्त वर्ष 2019-20 से शुरू होकर पांच वर्षों में लगभग 8,500 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। सोमवार को वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी लोकसभा को सूचित किया कि सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 24 के दौरान औसत मासिक न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने में विफल रहने के लिए जमाकर्ताओं पर 2,331 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
इससे पहले, सोमवार को नेता प्रतिपक्ष श्री गांधी ने लोकसभा में 'चक्रव्यूह' रूपक का प्रयोग यह दर्शाने के लिए किया था कि भय का एक व्यापक माहौल मौजूद है, जिसमें छह लोगों का एक समूह पूरे देश को 'चक्रव्यूह' में फंसा रहा है, जिसे 'INDIA' गठबंधन ने ध्वस्त करने की कसम खाई है। राहुल गांधी ने केंद्रीय बजट को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि इसका प्राथमिक लक्ष्य एकाधिकार की संरचना को मजबूत करना है।
नेता प्रतिपक्ष श्री गांधी ने महाभारत की कथा का उल्लेख किया, जहां अभिमन्यु को 'चक्रव्यूह' में मार दिया गया था - एक योद्धा को फंसाने के लिए बनाई गई बहुस्तरीय सैन्य संरचना, जो कमल के आकार की भूलभुलैया जैसी होती है। 'चक्रव्यूह' को कमल के समान होने के कारण 'पद्मव्यूह' भी कहा जाता है।
आज भी चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग- मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडानी और अंबानी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि, “हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।
श्री गांधी ने कि, “21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है। जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है। अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने मारा था। आज भी चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडानी और अंबानी हैं।
युवाओं के लिए पेपरलीक आज सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बजट में इसकी बात नहीं की गई: राहुल गांधी
श्री गांधी ने कहा कि,''वित्त मंत्री जी ने बजट में इंटर्नशिप प्रोग्राम की बात की। ये एक मजाक है, क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम देश की 500 बड़ी कंपनियों में होगा। 99% युवाओं का इस प्रोग्राम से कोई लेना-देना नहीं है.. यानि आपने पहले टांग तोड़ दी, फिर आप बैंडेज लगा रहे हैं। सच्चाई ये है कि आपने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया है। युवाओं के लिए पेपरलीक आज सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बजट में इसकी बात नहीं की गई। इसके उलट आपने शिक्षा का बजट घटा दिया है। ''
मोदी ने Indexation और Capital gain tax बढ़ाकर मध्यम वर्ग के लोगों पर ही प्रहार किया
राहुल गांधी ने कहा कि,''देश का मध्यम वर्ग शायद इस बजट से पहले प्रधानमंत्री को सपोर्ट करता था। क्योंकि जब कोरोना में प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग से थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा, तो उन्होंने ये सब किया। लेकिन इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Indexation और Capital gain tax बढ़ाकर मध्यम वर्ग के लोगों पर ही प्रहार किया है।
BJP के बनाए चक्रव्यूह से करोड़ों लोगों को दर्द हो रहा है
राहुल गांधी ने कहा कि,''कुछ महीने पहले मैंने बढ़ई साथियों के साथ काम किया। वहां मैंने उनसे पूछा कि आपको किस बात से दुख होता है। उन्होंने बताया - "मैं ये टेबल बनाता हूं, लेकिन जिस शोरूम में ये टेबल रखी जाती है, मैं वहां नहीं जा सकता।" इसी तरह मुझे एक मोची भाई ने बताया कि उसका सम्मान सिर्फ उसके पिता ने किया था। BJP के बनाए चक्रव्यूह से करोड़ों लोगों को दर्द हो रहा है। इसलिए हम इस चक्रव्यूह को जातिगत जनगणना से तोड़ने जा रहे हैं। हम आपको इस सदन में जातिगत जनगणना पास करके दिखा देंगे। ''
चक्रव्यूह बनाने वालों को गलतफहमी है: राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि, “ चक्रव्यूह बनाने वालों को गलतफहमी है। उन्हें लगता है कि देश के युवा और पिछड़े लोग अभिमन्यु हैं.. लेकिन वे अभिमन्यु नहीं हैं- अर्जुन हैं, जो आपका चक्रव्यूह तोड़कर फेंक देंगे।
हम किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''मैं INDIA गठबंधन की तरफ से देश के किसानों से कहना चाहता हूं- हम किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे।''
सेना के जवानों को मोदी सरकार ने अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसा दिया
उन्होंने कहा कि, “सेना के जवानों को मोदी सरकार ने अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसा दिया है। बजट में अग्निवीरों की पेंशन के लिए एक रुपया नहीं है। आप खुद को देशभक्त कहते हैं.. लेकिन जब अग्निवीरों की मदद और जवानों को पैसा देने की बात आती है, तो बजट में आपको एक रुपया नहीं दिखता।
मंत्री जी को A1 (अडानी) और A2 (अंबानी) की रक्षा करने का ऑर्डर ऊपर से आया है: राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,''मंत्री जी को A1 और A2 (अडानी-अंबानी) की रक्षा करने का ऑर्डर ऊपर से आया है। इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। ये लोकतंत्र है, मंत्री जी खुशी-खुशी A1 और A2 की रक्षा कर सकते हैं।
दरअसल, जब राहुल गांधी ने सदन में अंबानी और अडानी का जिक्र किया, तो संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में सदन से बाहर के सदस्य का नाम जिक्र नहीं किया जा सकता है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह अंबानी, अडानी का नाम नहीं लेंगे।
श्री गांधी ने कहा कि मैं A1 और A2 कहूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि 'मंत्री जी को A-1, A-2 की रक्षा करनी है। वो ऊपर से आदेश आया है, मैं समझ सकता हूं। ये लोकतंत्र है ....वो डिफेंड कर सकते हैं। मंत्री जी खुशी-खुशी A1 और A2 की रक्षा कर सकते हैं।
You May Also Like

Backlink Building in Prosper, TX & New York: Expert SEO Services to Boost Website Authority

Best Astrologer in India for Consultation – Online Astrology Predictions 2025

Premium Link Building Services in New York – White Hat Backlinks for Business Growth

Best Famous Astrologer Online in India – 24x7 Free Online Astrology Predictions & Consultation

Med Spa SEO & Lead Gen: How Digital Marketing Agencies Transform Healthcare Practices in 2025
