Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

जनता अपना पेट काट रही है, मोदी सरकार जेब काट रही: बढ़ती महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी का केंद्र पर वार

  • by: news desk
  • 18 June, 2021
जनता अपना पेट काट रही है, मोदी सरकार जेब काट रही: बढ़ती महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी का केंद्र पर वार

नई दिल्ली: कोरोना काल में देश की जनता महंगाई की दोहरी मार झेल रही है| पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने का तेल और दालें तक सब महंगी हो गई हैं|लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर हैं| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘‘कोरोना संकट के बीच जनता को आशा थी कि सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए "आहत योजना" लेकर आई है।




कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, "कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए "आहत योजना" लेकर आई है। 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल व चीनी के दामों में आग लगी हुई है। जनता अपना पेट काट रही है ...मोदी सरकार जेब काट रही है।





May be an image of text that says 'महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट मार्च 2020 वस्तु सरसों का तेल रिफाडंड अरहर दाल उडद दाल मूंग चना चना 95 रुपये लीटर 85 रुपये लीटर 75 रुपये किलो 90 रुपये किलो 80 रुपये किलो 55 रुपये किलो 55 रुपये किलो 34 रुपये किलो जून 2021 160 रुपये लीटर 155 रुपये लीटर 93 रुपये किलो 130 रुपये किलो 120 रुपये किलो 75 रुपये किलो 75 रुपये किलो 37 रुपये किलो मसूर चीनी'







कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘सत्ता के अहंकार में मदमस्त “भारतीय जनलूट पार्टी” सरकार ने पेट्रोल और डीजल को आज 27 पैसे व 28 पैसे महंगा कर दिया है। 12 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। 4 मई, 2020 के बाद पिछले 13 महीनों में पेट्रोल 27.34 रुपये और डीजल 25.40 रुपये महंगा हो गया है।’’



उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘कोरोना महामारी-महंगाई-मोदी सरकार, तीनों देश के लिए हानिकारक हैं। देशवासियों में मचे हाहाकार के बावजूद पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जनता की जेब पर सीधा डाका है।’’



कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में विकास का यह हाल है कि जिस दिन पेट्रोलियम उत्पादों के दाम नहीं बढ़ते हैं तो ज्यादा बड़ी खबर बन जाती है।




लगातार बढ़ रहे तेल के दाम: 

देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है| देश के चार प्रमुख महानगरों में आज (18 जून 2021) पेट्रोल 23-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27-30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है| दिल्‍ली में पेट्रोल का दाम 27 पैसे और डीजल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है| दिल्ली में पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है|



देश में कई जगह प्याज, मटर और खीरा जैसी सब्जियों के दाम में 15 से 20 रुपए प्रति किलो की बढोतरी दर्ज की गई है| मंडियों में 25 रुपए में बिकने वाला प्याज अब 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है| मटर की कीमत पहले 60 से 70 रुपए प्रति किलो थी, लेकिन अब 80 रुपए से 90 रुपए प्रति किलो हो गई है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन