Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

COVID-19 वैक्सीन तैयार कर रहीं तीन टीमों के साथ प्रधानमंत्री ने की वर्चुअल बैठक, ली अहम जानकारी

  • by: news desk
  • 30 November, 2020
COVID-19 वैक्सीन तैयार कर रहीं तीन टीमों के साथ प्रधानमंत्री ने की वर्चुअल बैठक, ली अहम जानकारी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज COVID19 वैक्सीन तैयार कर रहीं तीन टीमों के साथ वर्चुअल बैठक की। ये टीमें पुणे की जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स, हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई लिमिटेड और हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज से थीं|




बता दे कि,''कोरोनावायरस वैक्सीन (Covid Vaccine) से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन शहरों किया था| 




पहले, पीएम मोदी ने गुजरात में फार्मा प्रमुख जाइडस कैडिला के संयंत्र पहुंचकर कोरोना वैक्सीन से जुड़े घटनाक्रमों की जानकारी ली थी| पीएम मोदी ने वैक्सीन बनाने के काम में जुटी के प्रयासों की सराहना भी की, साथ ही कहा कि भारत सरकार सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है|




प्रधानमंत्री ने कहा था, “ज़ाइडस कैडिला द्वारा विकसित की जा रही स्वदेशी डीएनए आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए अहमदाबाद में ज़ाइडस बायोटेक पार्क का दौरा किया। मैं उनके इस कार्य हेतु किये जा रहे प्रयास के लिए टीम की सराहना करता हूं। भारत सरकार इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए उनके साथ सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।”




गुजरात में जाइडस कैडिला के प्लांट का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद में भारत बायोटेक सुविधा का दौरा किया था।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, "हैदराबाद में भारत बायोटेक सुविधा में, स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन की तैयारी के बारे में जानकारी दी गई। अब तक के परीक्षणों में हुई प्रगति के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी। उनकी टीम त्वरित प्रगति के लिए आईसीएमआर के साथ मिलकर कार्य कर रही है।"




कोरोनावायरस वैक्सीन (Covid Vaccine) से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को तीन शहरों के दौरे के तहत अपने आखिरी पड़ाव पर पुणे पहुंचे थे| प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया और संस्थान के दल से बातचीत की थी। संस्थान ने प्रधानमंत्री को कोविड-19 के टीके के उत्पादन से संबंधित अपनी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।



प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट संदेश में कहा था कि,'' सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के दल से अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साथ टीके के उत्पादन के संबंध में भी विस्तार से बताया। उनकी उत्पादन इकाई का अवलोकन करने का भी अवसर मिला।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन