Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

VIDEO: आतंकवाद को पोलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल करने वाले देशों को भी इससे उतना ही बड़ा खतरा, UN में बोले PM मोदी

  • by: news desk
  • 25 September, 2021
VIDEO: आतंकवाद को पोलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल करने वाले देशों को भी इससे उतना ही बड़ा खतरा, UN में बोले PM मोदी

न्यूयॉर्क: हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा कि अफगानिस्तान की नाजुक स्थितियों का इस्तेमाल कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश न करे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''Regressive Thinking के साथ, जो देश आतंकवाद का पोलिटिकल टूल (political tool) के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है| उक्त बातें बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही है|




शनिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'',',''आज विश्व के सामने Regressive Thinking और Extremism का खतरा बढ़ता जा रहा है।  इन परिस्थितियों में, पूरे विश्व को Science-Based, Rational और Progressive Thinking को विकास का आधार बनाना ही होगा।  'प्रतिगामी सोच के साथ, जो देश आतंकवाद का राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है|



पीएम मोदी ने कहा,'',''ये सुनिश्चित किया जाना बहुत ज़रूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए न हो| हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा वहां कि नाजुक स्थितियों का इस्तेमाल कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश न करे|  इस समय अफ़ग़ानिस्तान की जनता को वहां की महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यक आबादी को मदद की ज़रूरत है। इसमें हमें अपना दायित्व निभाना ही होगा|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन