Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अहमद पटेल के निधन पर PM मोदी ने जताया दुःख, कहा- उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए और समाज की सेवा की

  • by: news desk
  • 25 November, 2020
अहमद पटेल के निधन पर PM मोदी ने जताया दुःख, कहा- उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए और समाज की सेवा की

नई दिल्ली: दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल का आज सुबह साढ़े तीन बजे निधन हो गया| वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती थे| उनके निधन की जानकारी उनके बेटे फैसल पटेल ने दी| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है|




पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ''अहमद पटेल जी के निधन से दुखी। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए और समाज की सेवा की। अपने तेज दिमाग के लिए जानी जाने वाले, कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके बेटे फैसल से बात की और संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले|





कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज तड़के निधन हो गया है। पटेल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता था। पटेल के निधन पर सोनिया गांधी ने कहा, 'पटेल एक ऐसे कामरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र थे जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। उनका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था।'


सोनिया गांधी ने एक शोक संदेश में कहा, 'श्री अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा सहयोगी खो दिया है, जिनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था। उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं।'


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। मैं उनके निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं।'


वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पटेल एक ऐसे स्तंभ थे जो सबसे मुश्किल दौर में भी पार्टी के साथ खड़े रहे। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने दुख जताते हुए कहा कि पटेल की कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्धता और सेवा असीमित थी।



राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'यह दुख का दिन है। श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस को जिया और सबसे मुश्किल दौरे में पार्टी के साथ खड़े रहे। वह बहुत बड़ी पूंजी थे। हम उनकी कमी महसूस करेंगे। फैसल, मुमताज और परिवार के प्रति मेरा स्नेह और संवेदना है।'



प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'अहमद पटेल जी के पूरे परिवार खासकर मुमताज और फैसल के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कांग्रेस पार्टी के प्रति आपके पिता की सेवा और प्रतिबद्धता असीमित थी। हम सभी उनकी कमी बहुत महसूस करेंगे। मैं कामना करती हूं कि आप लोगों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले।'



कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'निशब्द.. जिन्हें हर छोटा बड़ा, दोस्त, साथी..विरोधी भी...एक ही नाम से सम्मान देते थे- ‘अहमद भाई’! वो जिन्होंने सदा निष्ठा व कर्तव्य निभाया, वो जिन्होंने सदा पार्टी को ही परिवार माना, वो जिन्होंने सदा राजनीतिक लकीरें मिटा दिलों पर छाप छोड़ी, अब भी विश्वास नहीं..अलविदा अहमद जी।'



राजनीतिक क्षति के साथ-साथ मेरे लिए यह एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति भी है। अहमद पटेल जी एक तरह से संगठन के लिए और व्यक्तिगत रूप से हम सभी के लिए भी एक स्तंभ की तरह थे। सही मायनों में वो पार्टी का निचोड़ थे: संदीप दीक्षित




बहुत दु:खद समाचार है कि अहमद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं। अहमद भाई को जो भी जानता था वह उनसे अत्यंत प्रभावित और उनसे बहुत प्यार भी करता था। उनमें एक सादगी थी, बड़ी आसानी से आप उनसे मिल सकते थे, बात कर सकते थे: विवेक तन्खा




श्री अहमद पटेल जी के नहीं रहने की क्षति का शब्दों में वर्णन करना असंभव है। बहुत दु:ख होता है कि एक ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना सर्वस्व जीवन कांग्रेस के मूल्यों की रक्षा करने में लगा दिया और कभी छोटे या बड़े का फर्क नहीं किया, आज समय से पहले वो हमारे बीच से चले गए:मुकुल वासनिक




श्री अहमद पटेल जी कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत स्तंभ थे। दशकों तक उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ी निष्ठा से काम किया। सही मायनों में पार्टी के कुशल प्रभारी और सांसद भी थे :आनंद शर्मा




अहमद पटेल जी की आखिरी इच्छा थी कि उनकी दफन विधि पैतृक गाँव पीरामन में माता-पिता की कब्र के पास ही की जाए। उनकी इस इच्छा को ध्यान में रखते हुए और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कल 9:30 बजे उनको उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा: श्री गौरव पांड्या, महासचिव गुजरात कांग्रेस




तीन बार लोकसभा सांसद और पांच बार राज्यसभा सांसद रहे: गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में पैदा हुए पटेल तीन बार लोकसभा सांसद और पांच बार राज्यसभा सांसद रह चुके थे। पटेल ने अपना पहला चुनाव 1977 में भरूच से लड़ा था, जिसमें वो 62,879 वोटों से जीते। 1980 में उन्होंने फिर यहीं से चुनाव लड़ा और इस बार 82,844 वोटों से जीते थे। 1984 के अपने तीसरे लोकसभा चुनाव में उन्होंने 1,23,069 वोटों से जीत दर्ज की थी। 1993 से अहमद राज्यसभा सांसद थे और 2001 से सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी थे।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन