Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मेरा फोन टैप किया: पेगासस जासूसी कांड पर बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने पेगासस को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया

  • by: news desk
  • 23 July, 2021
मेरा फोन टैप किया: पेगासस जासूसी कांड पर बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह ने पेगासस को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया

नई दिल्ली:  पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्पायवेयर पेगासस द्वारा जासूसी किए जाने को राजद्रोह करार दिया है और साथ ही उन्‍होंने इसे समूचे भारत पर हमला बताया है|कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'मेरा फोन स्‍पष्‍ट तौर पर टैप किया गया, मैं संभावित टारगेट नहीं हूं| राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उनके सभी फोन टैप किए जा रहे थे और उनके सिक्‍युरिटी मैन को उनकी (राहुल गांधी की) हर बात की जानकारी देने के लिए कहा गया था|



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि,''पेगासस एक हथियार है। इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है। ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है। मेरा फोन टैप किया|



राहुल गांधी ने कहा कि,'''यह सिर्फ मेरी निजता का मामला नहीं है, जनता की आवाज पर आक्रमण है। सुप्रीम कोर्ट और राफेल की जांच को रोकने के लिए पेगासस का प्रयोग किया गया। गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और नरेंद्र मोदी पर न्यायिक जांच होनी चाहिए क्योंकि इसका ऑथराइजेशन PM और गृहमंत्री ही कर सकते हैं|



राहुल गांधी ने कहा, मुझे आईबी (Intelligence Bureau) के लोगों से फोन आते हैं जो मेरा फोन टैप करते हैं| मेरे सुरक्षाकर्मियों ने बताया है कि उन्‍हें वह सब बताना है जो मैंने कहा है|  कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उनके दोस्‍तों को भी फोन आया कि फोन का टैप किया गया| उन्‍होंने कहा, 'मैं भयभीत नहीं हूं| इस देश में यदि आप भ्रष्‍ट और चोर हैं तो आप डरेंगे| यदि आप इनमें से नहीं हैं तो डरने की जरूरत नहीं हैं|





कांग्रेस, DMK और शिवसेना के सांसदों ने गांधी जी की मूर्ति के पास पेगासस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''IT मंत्री ने सफाई नहीं दिया। पहले सदन में चर्चा होनी चाहिए। चर्चा के बाद अगर वे रिप्लाई देते, उसको स्टेटमेंट कहते हैं।''




कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,''अपने आप जो चाहें बोलकर चले जाना। लोकतंत्र में चर्चा होती है फिर लोग बोलते हैं। सदस्यों का सुनकर उसके बाद अगर वे कोई स्टेटमेंट देते तो उसका कोई मूल्य है। वे सभी चीजों को दबाना चाहते हैं और अलोकतांत्रिक तरीके से चलाना चाहते हैं|



कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,''हमें न्यायिक जांच चाहिए। सरकार घोषणा करे कि न्यायिक जांच होगी। जो जासूसी किए हैं उसमें नई-नई चीजें उजागर हो रही हैं। इस हालात में क्या चर्चा करेंगे। वे आज चर्चा करेंगे कल एक दूसरा नाम आ जाएगा|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन